menu-icon
India Daily

लक्षद्वीप के बाद गंगासागर में भी उठी पीएम मोदी को लेकर ये मांग, जानें क्या है माजरा 

People Asked PM Modi To Visit Gangasagar: पीएम मोदी के लक्षदीप दौरे के बाद अब उनके गंगासागर दौरे की मांग तेज हो गई है. गंगासागर के लोगों ने पीएम मोदी से वहां आकर लक्षदीप के तर्ज पर प्रचार करने की मांग.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Gangasagar

हाइलाइट्स

  • लक्षद्वीप के बाद पीएम के गंगासागर दौरे की मांग तेज
  • लक्षदीप के तर्ज पर गंगासागर का प्रचार करने की मांग

People Asked PM Modi To Visit Gangasagar: पीएम मोदी के लक्षदीप दौरे के बाद अब उनके गंगासागर दौरे की मांग तेज हो गई है. गंगासागर के लोगों ने पीएम मोदी से वहां आकर लक्षदीप के तर्ज पर प्रचार करने की मांग. यहां के लोगों का कहना है  कि बीते दिनों जिस तरह से पीएम ने लक्षद्वीप का प्रचार किया, उसी तरह सागर द्वीप के बारे में भी कुछ कहें. यहां के लोगों का यह मानना है कि अगर पीएम यहां आकर सागर द्वीप का उल्लेख करेंगे तो पूरी दुनिया का ध्यान इस पर जाएगा. इसके बाद यहां विकास की राहें खुलेंगी.

पीएम के लक्षद्वीप प्रवास के बाद पर्यटन में तेजी

रूद्र नगर इलाके की रहने वाली सहेली ताला का कहना है कि पीएम मोदी का व्यक्तित्व बेहद ही प्रभावशाली है. उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप प्रवास के बाद वहां पर्यटन में तेजी देखने को मिली है. उनका कहना है कि पीएम के इस प्रवास के बाद लोग अब मालदीव जाने के बजाए लक्षद्वीप जाने की बात करने लगे हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने कहा कि अगर पीएम सागर द्वीप के बारे में कुछ कहेंगे तो यहां के लोगों का काफी भला होगा.

'गंगासागर में पर्याप्त विकास कार्य नहीं'

गंगासागर के लोगों का कहना है कि यहां देश का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, इसके बाद भी गंगासागर में उद्योग नहीं हैं. यहां के लोगों के बीच रोजगार, शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी है. लोगों का कहना है कि यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां गंगासागर मेला के दौरान ही तीर्थयात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है.

'गंगासागर पर विशेष ध्यान देना चाहिए'

0गंगासागर के लोगों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए बहुत कुछ किया है. गंगासागर हिंदुओं के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है इसलिए उन्हें इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने कई  बार अलग-अलग धार्मिक स्थलों का दौरा किया है इसलिए अब हम भी चाहते हैं कि वे एक बार गंगासागर आएं.

कहां है गंगासागर

गंगासागर को सागर द्वीप के नाम से भी जाना जाता है. गंगासागर कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना जिले में चारों ओर से पानी से घिरा प्राकृतिक तौर पर निर्मित द्वीप है. यहां की जनसंख्या की अगर हम बात करें तो यह दो लाख से अधिक है. जीविका के लिए यहां के ज्यादातर हिस्सों में पान की खेती की जाती है