Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के साथ 2021 में हुए संघर्ष विराम समझौते को रद्द करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. सीएनएन-न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला जल्द ही आधिकारिक तौर पर घोषित किया जा सकता है. सरकार के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि यह कदम पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही वादाखिलाफी के जवाब में उठाया जाएगा.
LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें
बता दें कि फरवरी 2021 में दोनों देशों ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी, लेकिन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और द रेजिस्टेंस फ्रंट जैसे पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन अब भी घुसपैठ और हमलों को अंजाम दे रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने बीते दो सालों में कई बार स्नाइपर अटैक और सीज़फायर उल्लंघन किए हैं, जिससे सीमावर्ती इलाकों में तनाव बढ़ा है.
सरकार अब और सख्त रुख अपनाने के मूड में
वहीं दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से कहा, ''रक्षा मंत्री ने सीसीएस की बैठक में पहलगाम में हुई घटना और सरकार की कार्रवाई की जानकारी दी. ये घटना बहुत दुखद है और देश का हर नागरिक इससे चिंतित है. सरकार ने सख्त कार्रवाई करने का इरादा जताया है.''
विपक्ष भी एकजुट, राहुल गांधी का बयान
इसके अलावा बैठक में शामिल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार को समर्थन देने की बात कही. उन्होंने कहा, ''सभी ने इस घटना की निंदा की है और विपक्ष ने भी सरकार द्वारा उठाए गए हर कदम का समर्थन किया है.''
VIDEO | After attending the all party meeting in Delhi over the Pahalam terror attack, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) says, "We have uniformly condemned this act and the opposition gave its full support to the government to take any action."
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
(Full video available on… pic.twitter.com/4yJsvyahsR