नई दिल्ली: मुंबई के बाद बेंगलुरु में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट एरिस की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. कोरोना के नए वेरिएंट एरिस के मिलने के बाद लोगों की चिंताएं एक बार फिर बढ़ने लगी है. दरअसल ब्रिटेन और अमेरिका में कोविड के एरिस वेरिएंट के चलते कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और अब कोरोना के इस वेरिएंट की भारत में भी एंट्री हो चुकी है.
मुंबई में आया था एरिस का केस
महाराष्ट्र की राजधानी में कुछ महीनों पहले कोरोना के नए वेरिएंट एरिस का मामला दर्ज किया गया था लेकिन अब बेंगलुरु में भी एरिस वेरिएंट का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार भारत में महाराष्ट्र और बेंगलुरु में कोरोना के नए वेरिएंट एरिस के मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि फिलहाल इन वेरिएंट के मामलों में ज्यादा इजाफा नहीं देखा गया है. इससे पहले देश में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब कोरोना के इस नए वेरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: राघव चड्ढा ने बीजेपी के आरोपों पर दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- दम है तो दिखायें कागजात
ब्रिटेन में आया था एरिस का केस
कोरोना के नए वेरिएंट एरिस के केस ब्रिटेन में तेजी से सामने आ रहा था. हर उम्र के लोग इस वेरिएंट की चपेट में आ रहे थे. जानकारी के अनुसार एरिस ब्रिटेन में तेजी से फैलना वाला दूसरे वेरिएंट बन चुका है. रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में सामने आ रहे कोरोना के मामले में करीब 15 फीसदी केस एरिस के सामने आए हैं. ब्रिटेन के अलावा अमेरिका में भी कोरोना के ग्राफ में इजाफा देखने को मिला है. पिछले एक महीने से अमेरिका में कोविड के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
'एरिस वेरिएंट फिलहाल खतरनाक...
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वेरिएंट एरिस को फिलहाल निगरानी सूची में रखा है. अगर इस वेरिएंट में तेजी से बढ़ोतरी देखी जाएगी तो इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न माना जा सकता है. WHO के अनुसार यह वेरिएंट फिलहाल खतरनाक नहीं है.
ये भी पढ़ें: NDA में शामिल हो सकती है जयंत चौधरी की आरएलडी! जानें 2024 में बीजेपी को कितना होगा फायदा