menu-icon
India Daily

PM Modi Meeting: CCS के बाद CCPA की बैठक आज, PM मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला; डर से थरथरा रहा पाकिस्तान

PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्री के साथ बैठक में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता देने का निर्णय लिया. इसके साथ ही PM मोदी आज CCS के बाद CCPA की भी बैठक लेंगे.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
PM Modi meeting
Courtesy: Social Media

PM Modi Meeting: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई. इसके बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक के बाद एक बड़ी बैठकें बुलाई हैं. देश की सुरक्षा और राजनीतिक रणनीति को लेकर अब केंद्र सरकार पूरी तरह एक्टिव मोड में है.

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों और रक्षा मंत्री के साथ अहम बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी ने आतंकियों पर कार्रवाई के लिए सेना को पूरी छूट देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, ''कब, कहां और कैसे एक्शन लेना है, यह अब सुरक्षाबल तय करेंगे.''

PM Modi Meeting
PM Modi Meeting 

मोहन भागवत से हुई लंबी चर्चा, रणनीति पर मंत्रणा

वहीं सेना प्रमुखों के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से भी करीब डेढ़ घंटे तक गहन चर्चा की. माना जा रहा है कि इस बातचीत में आगामी कदमों और देश के भीतर राजनीतिक माहौल को लेकर रणनीति तय की गई.

CCS और CCPA की बैठक आज, पाकिस्तान में खलबली

बताते चले कि बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) और फिर कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) की बैठक होगी. इन बैठकों से पहले ही पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक POK में आतंकियों के लॉन्च पैड खाली करवाए जा रहे हैं और सेना के बंकरों में आतंकियों को छिपाया जा रहा है.

इसके अलावा, CCPA को देश की 'सुपर कैबिनेट' माना जाता है. यह समिति खासतौर पर राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर निर्णय लेती है. पुलवामा हमले के बाद भी CCPA की बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया गया था. उसके बाद ही बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई थी.

CCPA में कौन-कौन हैं शामिल

प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली इस समिति में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शामिल हैं.

सम्बंधित खबर