प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के दौरे के बाद सिंगापुर पहुंच गए हैं. यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान PM मोदी ने ढोल भी बजाया. सिंगापुर में सरकार बदल गई है. नए पीए लॉरेन्स वॉन्ग हैं. इससे पहले पीएम ने ब्रुनेई की पीएम हाजी हसनल से मुलाकात की.
पीए मोदी जैसे ही सिंगापुर में होटल पहुंचे वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम को साथ कई लोगों ने सेल्फी ली. इस दौरान एक महिला ने उन्हें राखी बांधी. सिंगापुर यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. PM सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के नेताओं से भी मिलेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi tries his hands on a dhol. Members of the Indian diaspora welcomed PM Modi on his arrival in Singapore. pic.twitter.com/JBWG5Bnrzk
— ANI (@ANI) September 4, 2024
सिंगापुर से भारत का बड़ा व्यापार है. इस दौरे में पीएम मोदी बिजनेस लीडर्स और कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. आसियान देशों में सिंगापुर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. मौजूदा समय में भारत का पूरा जोर एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर है.
इससे पहले पीएम मोदी बुधवार को पीएम ने ब्रुनेई सुल्तान बोल्किया के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों के बीच रक्षा, व्यापार, शिक्षा, तकनीक और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा हुईं. इसके अलावा दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ASEAN देशों के विकास के लिए काम करने पर सहमति जताई. ब्रुनेई के सुल्तान ने पीएम मोदी के लिए दुनिया के सबसे बड़े महल 'इस्ताना नुरुल इमान' में लंच भी होस्ट किया.