पाकिस्तानी सीमा पर गलती से बम गिरने के बाद अब गलती से घुसा ड्रोन! पाक आर्मी के कब्जे में भारतीय UAV
Indian Drone Enters Pakistan Area By Mistake: भारतीय एरिया में उड़ान भर रहा एक छोटा मानवरहित हवाई वाहन (ड्रोन) शुक्रवार को तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण खो बैठा और पाकिस्तान के निकियल सेक्टर में चला गया, जो भारत के भींबर गली सेक्टर के सामने है. भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने ड्रोन को बरामद कर लिया है और पाकिस्तान सेना को इसे वापस करने के लिए एक हॉटलाइन संदेश भेजा गया है. सेना ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है.
Indian Drone Enters Pakistan Area By Mistake: कुछ दिन पहले भारतीय सीमा पर ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहे फाइटर जेट से एक बम गलती से गिर गया था जिसको लेकर अभी जांच पूरी भी नहीं हो पाई थी कि शुक्रवार को एक और ऐसी ही घटना सामने आई है.
ट्रेनिंग के दौरान ड्रोन में आई खराबी
भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि एक छोटा मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी), जो भारतीय एरिया में ट्रेनिंग मिशन पर था, तकनीकी खराबी के कारण कंट्रोल खो गया और पाकिस्तान के निकियल सेक्टर में चला गया, जो हमारे भींबर गली सेक्टर के सामने है.
सेना ने एक बयान में कहा, ‘9:25 बजे, भारतीय एरिया में एक ट्रेनिंग मिशन पर एक छोटा यूएवी तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण खो गया और पाकिस्तान के निकियल सेक्टर में चला गया, जो हमारे भींबर गली सेक्टर के सामने है.’
पाकिस्तान से ड्रोन लौटाने के लिए भेजा मैसेज
सेना ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने यूएवी को बरामद कर लिया है. सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को यूएवी वापस करने के लिए एक हॉटलाइन संदेश भेजा गया है. भारतीय सेना ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. यह घटना ऐसे समय हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति चल रही है.