Indian Drone Enters Pakistan Area By Mistake: कुछ दिन पहले भारतीय सीमा पर ट्रेनिंग के लिए उड़ान भर रहे फाइटर जेट से एक बम गलती से गिर गया था जिसको लेकर अभी जांच पूरी भी नहीं हो पाई थी कि शुक्रवार को एक और ऐसी ही घटना सामने आई है.
भारतीय सेना ने शुक्रवार को कहा कि एक छोटा मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी), जो भारतीय एरिया में ट्रेनिंग मिशन पर था, तकनीकी खराबी के कारण कंट्रोल खो गया और पाकिस्तान के निकियल सेक्टर में चला गया, जो हमारे भींबर गली सेक्टर के सामने है.
सेना ने एक बयान में कहा, ‘9:25 बजे, भारतीय एरिया में एक ट्रेनिंग मिशन पर एक छोटा यूएवी तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण खो गया और पाकिस्तान के निकियल सेक्टर में चला गया, जो हमारे भींबर गली सेक्टर के सामने है.’
At 9.25 am, a Mini UAV on a training mission well within the Indian Territory lost control due to a technical malfunction and drifted into the Nikial Sector of Pakistan opposite our Bhimber Gali Sector. As per media inputs, Pak troops have recovered the same. A hotline message… pic.twitter.com/5zBzvPJkIL
— ANI (@ANI) August 23, 2024
सेना ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी सैनिकों ने यूएवी को बरामद कर लिया है. सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को यूएवी वापस करने के लिए एक हॉटलाइन संदेश भेजा गया है. भारतीय सेना ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. यह घटना ऐसे समय हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति चल रही है.