हाल ही में बेंगलुरू मेट्रो द्वारा किराया में बढ़ोत्तरी लागू किए जाने के बाद से ही दिल्ली मेट्रो के किराए में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टों में दिल्ली मेट्रो में किराया में बढ़ोत्तरी होने का दावा किया गया था, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बुधवार को इस पर अपनी सफाई दी है.
इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर DMRC ने अपने बयान में कहा, "यह सोशल मीडिया पोस्टों के संदर्भ में है, जिसमें यह दावा किया गया था कि दिल्ली मेट्रो के किराए में वृद्धि हुई है. दिल्ली मेट्रो के किराए केवल स्वतंत्र किराया निर्धारण समिति द्वारा तय किए जा सकते हैं, जिसे सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है. हालांकि, वर्तमान में कोई किराया निर्धारण समिति गठित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
This is in reference to some social media posts claiming that Delhi Metro fares have been revised. Delhi Metro's fares can only be revised by an independent Fare Fixation Committee which is nominated by the Government. Presently there is no such proposal for the constitution of…
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 12, 2025
बेंगलुरू मेट्रो किराया संरचना में बदलाव
बेंगलुरू मेट्रो द्वारा हाल ही में लागू की गई नई किराया संरचना के अनुसार, न्यूनतम किराया 10 रुपये बरकरार रखा गया है, जबकि अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा, स्मार्ट कार्ड पर न्यूनतम शेष राशि 50 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दी गई है. नए किराए के अनुसार, विभिन्न दूरी के लिए किराए की संरचना इस तरह है:
दिल्ली मेट्रो का विस्तार और फेस 4 की प्रगति
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अपने Phase 4 प्रोजेक्ट के तहत अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है. दिल्ली मेट्रो वर्तमान में भारत की सबसे लंबी मेट्रो प्रणाली बन चुकी है, जो 395 किमी (नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित) तक फैली हुई है और 12 कॉरिडोर के अंतर्गत 289 स्टेशनों को कवर करती है.
Phase 4 के तहत, दिल्ली मेट्रो की सेवाएं फिलहाल केवल जनकपुरी वेस्ट- कृष्णा पार्क एक्सटेंशन खंड पर शुरू हुई हैं. यह 2.8 किमी का खंड मैजेंटा लाइन का विस्तार है और बड़े विस्तार योजना का पहला चरण है.