मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली Air India फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद अब मुंबई से मस्कट जा रही इंडिगो की फ्लाइट को उड़ान भरने से कुछ मिनट पहले बम की धमकी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि विमान को एक अलग जगह पर ले जाया गया है और सुरक्षा जांच की जा रही है.
एयरलाइन्स ने एक बयान में कहा, 'मुंबई से मस्कट जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 1275 को बम की धमकी मिली थी. प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को एक अलग जगह पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई. यात्रियों को सभी जरूरी सुविधा मुहैया करा दी गई है. हमें हुई असुविधा के लिए खेद है.'
यह धमकी ऐसे समय में आई है जब कुछ ही घंटों पहले 239 यात्रियों को लेकर मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट में बम होने का संदेश मिला. यह मैसेज दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को दिया गया और विमान को दिल्ली की ओर मोड़ने का फैसला लिया गया.
पुलिस की मानें तो विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
बता दें कि इससे पहले 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. मेल भेजने वाले ने देश के अन्य हवाई अड्डों को भी उड़ाने की धमकी दी थी.
इसी प्रकार, वडोदरा हवाई अड्डे को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली, जिसमें 5 अक्टूबर को गहन तलाशी लेने का आह्वान किया गया. इस बीच, धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.