menu-icon
India Daily

300 मीट्रिक टन चावल के बाद सब्जियों की खेप अयोध्या होगी रवाना, जानें भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में कैसी है तैयारियां

छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लला की प्रतिष्ठा के अवसर पर 'शुष्क दिवस' मनाने का फैसला किया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Chhattisgarh maternal birthplace Lord Ram

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को रहेगा शुष्क दिवस
  • चावल के बाद अब अयोध्या भेजी जाएगी 100 टन सब्जी

नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन किया जाएगा. 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. पीएम मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 

छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को घोषित किया शुष्क दिवस

इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लला की प्रतिष्ठा के अवसर पर 'शुष्क दिवस' मनाने का फैसला किया है. सीएम साय ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान राम की ननिहाल है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक होने जा रहा है. इसे लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल होगा. घरों में दीपक जलाए जाएंगे और छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को पूरे राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का फैसला किया है.

सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना 

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में तैयारियां जोरों पर है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रामलला के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से सब्जी उत्पादक किसानों की ओर से 100 टन सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी. इसके पहले 30 दिसंबर को राईस मिलर्स के सहयोग से रामलला के भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा गया है.