Advisory For TV News Channels: सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सभी टीवी न्यूज चैनल के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है. इस एडवाइजरी में न्यूज़ चैनल को कहा गया है कि देश के दुश्मन, प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोग या वैसे लोग जिन पर आतंकवाद और गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं उन्हें मंच नहीं दिया जाए.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बीते दिनों न्यूज चैनल पर चर्चा के लिए एक ऐसे व्यक्ति को बुलाया गया था जिस पर आतंकवाद समेत कई गंभीर आपराधिक मामलों दर्ज हैं. मंत्रालय ने कहा कि वह व्यक्ति उस संगठन से संबंध रखते है जिस पर भारत में पाबंदी लगाई गई है. मंत्रालय ने आगे कहा कि टीवी पर चर्चा के दौरान उस व्यक्ति ने कई ऐसी कई टिप्पणी की जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, इसकी सुरक्षा और विदेशी राष्ट्र के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाली हैं.
मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि उस व्यक्ति की टिप्पणी से देश का सौहार्द बिगड़ने की भी आशंका थी. मंत्रालय ने कहा कि सरकार मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थन करती है और संविधान के तहत उसके अधिकारों का सम्मान करती है, लेकिन टीवी चैनलों को केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम 1995 के प्रावधानों का भी पालन करना होगा. आपको बताते चलें, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से यह एडवाइजरी ऐसे वक्त में जारी की गई है जब कुछ दिन पहले ही एक निजी चैनल ने खालिस्तानी समर्थन को अपने चैनल पर जगह दी थी.
गौरतलब है कि इसी साल मार्च में अमेरिका के सान फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हुए हमले के मामले में एनआईए ने खालिस्तान समर्थकों पर शिकंजा कसते हुए 10 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की है. अमेरिका में हुई भारतीय दूतावास पर हमले के पीछे खालिस्तान समर्थकों के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: India-Canada Row: आनंद महिंद्रा ने कनाडा को दिया बड़ा झटका, इस कंपनी के संचालन को बंद करने का किया ऐलान