Adhir Ranjan Chowdhury: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर फिर विवाद हो गया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यदि अंबानी और अडानी उन्हें टेंपो भरकर रुपया भेजते तो वे उनके खिलाफ नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि वे पैसे तो सही फिर विचार किया जाएगा. अधीर रंजन के इस बयान के बाद बीजपी हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि अधीर के इस बयान ने इंडिया अलायंस के हफ्ता वसूली मॉडल का पर्दाफाश दिया है. बीजेपी स्पोक्सपर्सन ने कहा कि उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि उन्हें पैसों से भरे बैग मिले होते तो वे संसद में हर मुद्दे पर चुप्पी साधे रहते.
Also Read
Asli Hafta Vasooli Model of Congress & INDI
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) May 12, 2024
पार्लियामेंट में अड़ानी अंबानी को बुरा भला इसलिए कहते है कि नोट भरकर पैसे नहीं भेजते, अगर भेजते तो नहीं कुछ कहेंगे- Adhir Ranjan Chowdhury
We shout against Adani Ambani because they don’t send sacks of money
If they send we won’t… pic.twitter.com/iwTLxFFFXY
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी तो कुछ दिन पहले दो लोगों का खूब नाम लेते थे लेकिन अब वे चुप हो गए. अधीर रंजन कांग्रेस के लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि पैसा लो और चुप हो जाओ. पैसा नहीं मिला तो आप पर झूठे आरोप लगाए जाएंगे. पूनावाला ने कहा कि आज जब कांग्रेस सत्ता में नहीं है तब वह इतनी उगाही कर रही है सोचिए जब वो सत्ता में थी तब कितनी उगाही करती होगी? कांग्रेस का मतलब ही करप्शन है. इससे पता चलता है कि संसद या उसके बाहर जो भी बात कहती है वह पैसों के लिए कहती है.
पीएम मोदी ने इससे पहले कांग्रेस पर अडानी और अंबानी से पैसा लेने और सौदा करने क आरोप लगाया था. उन्होंने एक चुनावी सभा में पूछा था कि क्या उनकी पार्टी को उन्हें गाली देना बंद करने के लिए 2 लोगों का कालेधन से भरा टेंपो मिला था. उन्होंने कहा कि शहजादा यह बताए कि इस चुनाव में अंबानी और अडानी से कितना माल उठाया गया है? क्या टेंपो से भरकर कांग्रेस पार्टी के पास माल पहुंचा है. आपका क्या सौदा हुआ है जो आपने रातों-रात दोनों को गाली देना बंद कर दिया. पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनसे सवाल किया कि यदि वे लोग काला धन भेज रहे थे तो उनकी सरकार ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया?