Adani-Hindenburg Case: राहुल के पास 24 के लिए अब कोई मुद्दा नहीं बचा है... जी हां सुनने में बात अटपटी ज़रूर है.. लेकिन जिस मुद्दे को लेकर राहुल ही नहीं.. बल्कि पूरा का पूरा विपक्ष सीधे पीएम मोदी को टारगेट करता था.. वो मुद्दा छिन गया है...अडाणी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से विपक्ष सन्न है... सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है वो विपक्ष के लिए बड़े झटके से कम नहीं...