India Daily

पुलिस कस्टडी में कैसे कर लिया मेकअप? दर्शन की पत्नी पवित्रा गौड़ा का लुक सामने आया तो फंस गए पुलिसकर्मी

Pavithra Gowda Makeup: रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोपियों में शामिल कन्नड़ एक्टर दर्शन की पत्नी पवित्रा को पुलिस कस्टडी में मेकअप में देखा गया, जिसके बाद सवाल उठने लगे कि आखिर पुलिस कस्टडी में कोई मेकअप कैसे कर सकता है? फिलहाल, मामले में एक महिला पुलिसकर्मी को नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी ने ही पवित्रा तक मेकअप का सामान पहुंचाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Pavithra Gowda makeup
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Pavithra Gowda Makeup: रेणुकास्वामी हत्याकांड की मुख्य आरोपी एक्ट्रेस पवित्रा को पुलिस हिरासत में मेकअप में देखा गया. इस मामले में एक महिला पुलिसकर्मी को नोटिस जारी किया गया है. कन्नड़ अभिनेता पवित्र गौड़ा रेणुकास्वामी हत्या मामले में मुख्य आरोपी है. कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को एक महिला सब-इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया. फिलहाल, हत्याकांड में कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा की पार्टनर और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा पुलिस हिरासत में हैं.

रेणुकास्वामी हत्याकांड की मुख्य आरोपी पवित्रा को घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां उनसे क्राइम सीन की डिटेल के संबंध में जानकारी ली गई. पवित्रा को जब बेंगलुरु स्थित आवास (घटनास्थल) पर ले जाया जा रहा था, तब पवित्रा मेकअप में दिखी और पुलिस अधिकारियों के साथ अपने घर से लौटते समय मुस्कुराती हुई देखी गई.

डीसीपी (साउथ) ऑफिस से एसआई को जारी किया गया नोटिस

इस बीच, लापरवाही को लेकर डीसीपी (पश्चिम) कार्यालय से एसआई को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीसीपी (पश्चिम) गिरीश ने कहा कि पवित्रा हर रात अपने घर पर रहती थी, जहां उसने शायद अपना मेकअप बैग रखा था. महिला पीएसआई हर दिन सुबह उसे लेने के लिए वहां जाती थी और एपी नगर पुलिस स्टेशन ले जाती थी. महिला पीएसआई ने ये देखा होगा और पवित्रा को ऐसा करने से रोका होगा. इस लापरवाही के लिए, उसे स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है.

रेणुकास्वामी हत्याकांड में पवित्रा गौड़ा को आरोपी नंबर एक बनाया गया है. उन पर हत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का आरोप है, जबकि जाने-माने कन्नड़ फिल्म एक्टर दर्शन थुगुदीपा को आरोपी नंबर दो बनाया गया है, जिन पर कथित तौर पर हत्या को अंजाम देने का आरोप है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक्टर के फैन रेणुकास्वामी ने पवित्रा को अश्लील मैसेज भेजे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गया और कथित तौर पर उसने हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया.

9 जून को मिला था एक्टर के फैन का शव

रेणुकास्वामी का शव 9 जून को सुमनहल्ली में एक अपार्टमेंट के बगल में नाले के पास मिला था. कथित तौर पर 8 जून को उसे प्रताड़ित करके मार दिया गया था. इस मामले में दर्शन और पवित्रा के साथ-साथ 15 अन्य को गिरफ्तार किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

सूत्रों के अनुसार, चित्रदुर्ग में दर्शन के फैन क्लब का हिस्सा रहे आरोपियों में से एक राघवेंद्र ने रेणुकास्वामी को बेंगलुरु के आरआर नगर में एक शेड में ये कहकर बुलाया था कि दर्शन उससे मिलना चाहता है. यहीं पर उसे कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया और मार दिया गया.