menu-icon
India Daily

दर्शन ने उधार के पैसों से मिटवाए सबूत, रेणुकास्वामी हत्याकांड में पुलिस ने किया एक और दावा

Darshan Thoogudeepa Case: कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता दर्शन की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. फैन रेणुकास्वामी की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने हर दिन नए सबूत आ रहे हैं. पुलिस ने इस दौरान अपनी जांच में दावा किया है कि अभिनेता ने हत्या के सबूत मिटाने के लिए 40 लाख रुपये अपने दोस्त से उधार लिए थे जिससे वह हत्याकांड में शामिल लोगों को भुगतान कर सके. कानूनी अड़चनों से बचने के लिए दर्शन ने यह पैसे अपने दोस्त से उधार लिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Actor Darshan
Courtesy: Social Media

Darshan Thoogudeepa Case: कन्नड फिल्म अभिनेता दर्शन इन दिनों विवादों में हैं. बीते हफ्ते अभिनेता को अपने एक फैन रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना था कि उसने दर्शन की करीबी दोस्त पवित्रा गौड़ा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे. इससे नाराज होकर ही दर्शन ने अपने फैन की सुपारी देकर हत्या करा दी. इस दौरान पुलिस को एक और अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने बताया कि दर्शन थुगुदीपा ने हत्या से सबूत नष्ट करने के लिए अपने दोस्त से 40 लाख रुपये उधार लिए थे. एक्टर ने यह बात खुद पुलिस को बताई है. 

रिपोर्ट के अनुसार, 33 साल के रेणुकास्वामी अभिनेता दर्शन के बड़े फैन थे. बेंगलुरू के फ्लाईओवर के पास 9 जून को उनका शव मिला था. इसके दो दिन बाद ही पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस पहले से ही कहती आ रही है कि फैन की हत्या करने के लिए अभिनेता ने सुपारी दी थी. वह लगातार हत्यारों के संपर्क में थे. पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि दर्शन ने सबूत नष्ट करने के लिए अपने साथियों को 40 लाख रुपये दिये थे. इसके अलावा दूसरों को सरेंडर करने के लिए भी अभिनेता ने 30 लाख रुपये दिए थे. 

कानूनी बाधाओं से बचने के लिए उधार लिया पैसा 

पुलिस हिरासत में लिए गए अपराधियों ने पहले ही स्वीकार लिया था कि दर्शन ने रेणुकास्वामी की हत्या करने, शव को ठिकाने लगाने और सरेंडर करने के लिए 30 लाख रुपये दिए थे. पुलिस ने इस दौरान 40 लाख रुपये कैश जब्त किए हैं. पैसे उधार देने वाले की पहचान मोहन राज के रूप में की गई है. इस शख्स को अभिनेता का दोस्त बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि कानूनी बाधाओं से बचने और सबूतों को नष्ट करने के लिए पैसे उधार लिए जिससे वह लोगों को भुगतान कर सके. 

इतने लोग हैं आरोपी

बेंगलुरू की एक अदालत ने रेणुकास्वामी हत्या मामले में एक्टर दर्शन और तीन अन्य आरोपियों की पुलिस हिरासत को दो दिन के लिए बढ़ा दिया है. इस हत्याकांड में 17 लोग आरोपी हैं. अभिनेता की करीबी दोस्त पवित्रा गौड़ा सहित 13 अन्य आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.