menu-icon
India Daily

होली की रात गुजरात में आतंक मचाने वाले गुंडों के खिलाफ एक्शन, पुलिस की कार्रवाई के बाद गरजा AMC का बुलडोजर

होलिका दहन की रात गुजरात के अहमदाबाद में कुछ युवकों ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया और वाहनों में तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Gujarat on Holi night AMC bulldozer
Courtesy: X

होलिका दहन की रात गुजरात के अहमदाबाद में कुछ युवकों ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया और वाहनों में तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अहमदाबाद पुलिस ने इन उपद्रवियों का जुलूस सड़कों पर निकालते हुए उन्हें सार्वजनिक रूप से दंडित किया. वहीं, नगर निगम ने भी कार्रवाई तेज करते हुए आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया.

सड़क पर गुंडागर्दी करने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया

होलिका दहन की रात अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में युवकों के एक गैंग ने सड़क पर आतंक मचाया था. इन आरोपियों की पहचान भावसार गैंग के गुर्गों के रूप में हुई थी. पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया। अहमदाबाद पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने इस कार्रवाई की पुष्टि की.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सड़कों पर इन आरोपियों को डंडों से पीटा और सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक लगवाकर उनसे माफी मंगवाई। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. हालांकि, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की थी.

अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने भी पुलिस की कार्रवाई के बाद इन उपद्रवियों के घरों का सर्वे किया और अवैध निर्माण पाए जाने पर उन्हें गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. जिन इलाकों में बुलडोजर नहीं पहुंच सका, वहां मजदूरों को लगाकर हथौड़ों से निर्माण ढहाया जा रहा है.

होलिका दहन की रात क्या हुआ था?

गुरुवार रात अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में भावसार गैंग के युवकों ने सड़कों पर अराजकता फैलाई थी. उन्होंने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। बताया जा रहा है कि यह गैंग एक कैफे में संग्राम सिंह गैंग के एक सदस्य को मारने पहुंचा था, लेकिन वह भाग निकला. इसके बाद इन युवकों ने पूरे इलाके में उत्पात मचाया.

घटना के बाद पुलिस ने 100 घंटे के भीतर कार्रवाई का आदेश दिया और 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधा और राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए.