उज्जैन में जिस महिला का रेप वीडियो बना किया था वायरल, जानें पुलिस ने क्यों उसी को धर दबोचा?

MP Crime News: उज्जैन में महिला के साथ हुए दुष्कर्म का वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे नागदा से गिरफ्तार किया है. उसे उज्जैन ले आया गया है.

@freepik
India Daily Live

MP Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिला के साथ फुटपाथ पर किए गए रेप का वीडियो बनाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी. वीडियो बनाने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद सलीम बताया जा रहा है. सलीम की गिरफ्तारी नागदा से हुई है. 

4 सितंबर बुधवार को कोयला फाटक के फुटपाथ पर महिला का दुष्कर्म किया गया था. दुष्कर्म होने के दौरान मोहम्मद सलीम ने वीडियो बना लिया था. वीडियो के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया था. अब वीडियो बनाने और वायरल करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

वीडियो वायरल करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

मोहम्मद सलीम ने जिस मोबाइल से वीडियो बनाया था, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बुधवार को नागदा से आई बस से कोयला फाटक चौराहे प उतरा. वहां से वह पेट्रोल पंप की ओर आगे बढ़ा तो देखा कि महिला के साथ दुष्कर्म हो रहा है. उसने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि वीडियो बनाने वालो को तो हमने गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई होगी. वीडियो बनाने वाले आरोपी ने वॉट्सएप ग्रुप पर वीडियो शेयर किया था. अब उस वीडियो को शेयर करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस के अनुसार मोहम्मद सलीम पर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सलीम के खिलाफ धारा 72 (कुछ अपराधों की पीड़िता की पहचान का खुलासा), 77 (जो कोई भी किसी महिला को निजी कृत्य में लिप्त देखता है या उसकी तस्वीर खींचता है...), बीएनएस की धारा 294 (अश्लील सामग्री की बिक्री), IT अधिनियम की धारा 67 और महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है.