menu-icon
India Daily

Vadodara Car Crash: शराब नहीं पी, सड़क के गड्ढों की वजह से हुआ एक्सीडेंट; खुद को बचाने के लिए रक्षित का बयान?

Vadodara car crash: गुजरात के वडोदरा में 23 वर्षीय रक्षित रविश चौरसिया ने एक कार हादसे में एक महिला की मौत और चार अन्य लोगों के घायल होने के मामले में अपनी गलती स्वीकार करते हुए नशे में गाड़ी चलाने से इनकार किया. आरोपी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह नशे में नहीं था और गाड़ी के नियंत्रण खोने का कारण सड़क पर पड़े गड्ढे थे.

auth-image
Edited By: Praveen
Rakshit Chaurasia
Courtesy: Social Media

Vadodara car crash: गुजरात के वडोदरा में 23 वर्षीय रक्षित रविश चौरसिया ने एक कार हादसे में एक महिला की मौत और चार अन्य लोगों के घायल होने के मामले में अपनी गलती स्वीकार करते हुए नशे में गाड़ी चलाने से इनकार किया. आरोपी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह नशे में नहीं था और गाड़ी के नियंत्रण खोने का कारण सड़क पर पड़े गड्ढे थे.

यह हादसा गुरुवार रात करीब 12:30 बजे मक्तानंद क्रॉस रोड्स के पास करेलीबाग इलाके में हुआ. हादसे के बाद पुलिस ने रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार किया. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने कहा कि हादसा सड़क पर गड्ढों के कारण हुआ.

रक्षित चौरसिया ने गड्ढों को जिम्मेदार ठहराया

घटना के बाद रक्षित चौरसिया ने कहा कि वह 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और अचानक गाड़ी का नियंत्रण गड्ढों के कारण खो बैठा. उन्होंने कहा, “गाड़ी की गति करीब 50 किमी प्रति घंटा थी. जब मैंने गाड़ी चलानी शुरू की, तो रास्ते में गड्ढे थे, जिनकी वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. मुझे नहीं लगता कि मैं नशे में था."

आरोपी ने नशे में होने से किया इनकार

घटनास्थल पर मौजूद कुछ गवाहों ने पुलिस को बताया कि रक्षित चौरसिया गाड़ी से बाहर निकलने के बाद नशे में दिख रहे थे और लगातार "एक और राउंड, एक और राउंड" चिल्ला रहे थे. हालांकि, रक्षित ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा, “मैं नशे में नहीं था. मैंने कोई पार्टी नहीं की थी, मैं होलिका दहन में गया था, और उस वक्त शराब नहीं पी थी.”

पैनिक में आकर की गलती 

रक्षित ने यह भी बताया कि जब गाड़ी के एयरबैग्स खुले, तो वह घबराहट में आ गए और ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे हादसा और भी बिगड़ गया. जब उनसे यह पूछा गया कि गाड़ी से बाहर निकलने के बाद वह एक लड़की का नाम क्यों चिल्ला रहे थे, तो उन्होंने कहा कि यह "घबराहट में" किया गया था और वह किसी विशेष नाम का उल्लेख नहीं कर रहे थे.