राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां सांगानेर पुलिस थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल ने एक शादीशुदा महिला का बयान दर्ज करने के बहाने उसके साथ कथित तौर पर रेप की वारदात को अंजाम दिया. जहां इस घटना के आरोप में आरोपी कांस्टेबल को रविवार (9 मार्च) को हिरासत में ले लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनोद शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पति की शिकायत के आधार पर कॉन्स्टेबल भगाराम के खिलाफ शनिवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
पुलिस को दी शिकायत पीड़ित महिला के पति ने आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल भगाराम उसकी पत्नी और तीन साल के बेटे को शनिवार को एक होटल के कमरे में ले गया. जहां उसने एक दिन पहले उसके पड़ोसी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में उसका बयान दर्ज कराने के बहाने ले गया था. इस घटना पर एसीपी शर्मा ने बताया कि जब भगाराम ने महिला को घर से कुछ दूर बुलाया तो उसका पति काम पर गया हुआ था. इसके बाद वह महिला और बेटे को बाइक पर बैठाकर होटल ले गया.
एसीपी शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल ने होटल स्टाफ से कहा कि महिला को अपने कपड़े बदलने की जरूरत है और उसने एक कमरा मांगा, जहां उसने उसके साथ रेप जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया.
आरोपी कॉन्स्टेबल को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ- ACP
एसीपी ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसके पति को जेल में डाल देंगे. उन्होंने कहा, "आरोपी कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पीड़ित महिला के साथ बलात्कार और गर्भावस्था की पुष्टि के लिए महिला की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है.