Andhra Pradesh Assembly Elections: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद 1 जून को आए एग्जिट पोल के नतीजों ने घोषणा कर दी है कि एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी देश की सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं. यानी एनडीए को लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिल रहा है. एनडीए के लिए ऐसा ही कुछ कमाल आंध्र प्रदेश में भी होने जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी बहुमत मिल रहा है. पोल के मुताबिक एनडीए को 175 में से 98-120 सीट मिल सकती हैं.
एनडीए में कौन-कौन शामिल
टीडीपी को मिलेंगी सबसे ज्यादा सीटें
एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. इन चुनाव में पार्टी को 78-96 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भाजपा को 4-6 सीटें और जेएसपी को 16-18 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं सत्ताधारी जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) को 55-77 सीटें मिलने की उम्मीद है. 2019 के विधानसभा चुनाव में YSRCP को 151 सीटें मिली थीं.
I.N.D.I.A गठबंधन की निकली हवा
लोकसभा चुनाव की तरह आंध्र विधानसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन की हवा निकलती दिखाई दे रही है. इंडिया गठबंधन को अधिकतम 2 सीटें मिलने का अनुमान है. इस गठबंधन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी (सीपीएम) शामिल हैं.
एनडीए को 85 सीटें ज्यादा
एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को इस बार 2019 के मुकाबले 85 सीटें ज्यादा मिलने का अनुमान है. बता दें कि 2019 में टीडीपी एनडीए का हिस्सा नहीं थी और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जेएसपी नई पार्टी थी. राज्य में भाजपा ने 10, टीडीपी ने 144 और जेएसपी ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं वाईएसआरसीपी ने अकेले 175 सीटों पर चुनाव लड़ा था.