Delhi-Mumbai Expressway Accident: राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों को खो दिया. हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 30 वर्षीय ललित चौहान, उनके पिता महिपाल चौहान (55) और मां गीता देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ललित की पत्नी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गईं.
राजस्थान से दर्शन कर लौट रहा था परिवार
यह परिवार नोएडा का रहने वाला था और हाल ही में शादी के बाद की रस्में पूरी करने के लिए राजस्थान के पूज्य संत गरीबदास महाराज के दर्शन करने गया था. 3 फरवरी 2025 को वापसी के दौरान चैनेज 173.10 पर उनकी कार को पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी.
आपातकालीन सेवाओं ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
आपको बता दें कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे के आपातकालीन प्रतिक्रिया दल मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त वाहन से पीड़ितों को बाहर निकाला. हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले डॉक्टरों ने ललित, उनके माता-पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि पूजा का इलाज जारी है.
जांच जारी, आरोपी वाहन की तलाश में पुलिस
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.