menu-icon
India Daily

बील्डिंग के अंदर फटा AC का कंप्रेशर, परिवार के चार लोगों की मौत

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक मकान में धमाका हुआ है. ये धमाका एक एसी का कंप्रेशर के फटने से हुआ है. हादसे में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. इल ब्लास्ट में एक शख्स घायल भी हुआ है. घायल को अस्तपताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
bahadurgarh
Courtesy: Social Media

हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक मकान में धमाका हुआ है. ये धमाका एक एसी का कंप्रेशर के फटने से हुआ है. हादसे में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई. इल ब्लास्ट में एक शख्स घायल भी हुआ है. घायल को अस्तपताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है. 

जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के एक घर में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. जांच में पता चला कि यह विस्फोट एसी के कंप्रेसर के फटने की वजह से हुआ था. धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है. स्थानीय प्रशासन हादसे की विस्तृत जांच कर रहा है ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके.