Abid Raza Khan Resigns: आबिद रजा खान ने सपा का राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सपा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी में मुसलमान कब तक टिकट का मोहताज रहेगा? कब तक कुर्सी लगाएगा? मुसलमानों को कब तक सियासी हिस्सेदारी की लड़ाई करनी पड़ेगी? आबिद रजा ने यह दावा किया है कि जिस थीम पर समाजवादी पार्टी बनी थी वह MY फेक्टर थी और उसमें M गायब है.
आबिद रजा खान ने गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमान वोट को कम करने के लिए गठबंधन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आज मुसलमान के वोट की वैल्यू कम हो रही है. सपा के मुखिया अखिलेश यादव के नाम लिखे गए एक पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 14 तारीख को पत्र लिखकर अखिलेश यादव से राज्यसभा में एक मुसलमान उम्मीदवार बनाने के लिए कहा था.
आबिद रजा खान ने कहा कि भारत के मुसलमानों ने 30 से 40 साल तक एक पार्टी को वोट दिया. इसके बाद जब क्षेत्रीय पार्टियां बनी तक लोग इधर आए क्योंकि उन्हें लगा कि यहां उनके हक की बात होगी लेकिन यहां भी उनको खास तवज्जो नहीं दी गई. उन्होंने आगे कहा कि नफरत की बुनियाद पर वोट देना बंद कर दो. दोस्त दोस्ती नहीं निभा रहा है लेकिन दुश्मन दुश्मनी निभा रहा है.
आबिद रजा खान ने कहा कि देश का विपक्ष आज कमजोर हो चुका है कहीं कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज जनता की जायज मांगों को नहीं उठाया जा रहा है इसलिए मोदी जी आज तीसरी बार जितने जा रहे हैं.