नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में तीसरी बैठक होने वाली है. यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद यह पहला मौका होगा कि जब विपक्षी एकता के लिए गैर बीजेपी दल एक मंच पर साथ नजर आएंगे.
विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में शामिल होगी AAP
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी तनातनी के बीच इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि क्या अरविंद केजरीवाल का पार्टी AAP विपक्ष दलों के महागठबंधन INDIA का हिस्सा लेगी या नहीं लेकिन अब तस्वीर साफ हो गयी है. पत्रकारों की ओर से मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में AAP के शामिल होने के सवाल पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि "हां हम मुंबई में जाएंगे और जो भी रणनीति बनेगी उसके बारे में अवगत करा दिया जाएगा" ऐसे में अब स्थिति साफ हो गई है कि सीएम केजरीवाल इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं"
#WATCH | "We will go to Mumbai and will let you know whatever the strategy is", says AAP Convener & Delhi CM Arvind Kejriwal on the upcoming INDIA alliance meeting pic.twitter.com/1eXVBwmdUJ
— ANI (@ANI) August 21, 2023
दिल्ली सेवा बिल पर कांग्रेस और आप में देखने को मिली थी जुगलबंदी
बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल होने के लिए शर्त रखी थी कि अगर कांग्रेस दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में उसका साथ देगी तो वह विपक्ष की बैठक में शामिल होगें. कांग्रेस ने दिल्ली सेवा बिल पर केजरीवाल सरकार का साथ तो दिया लेकिन विपक्ष के पास पर्याप्त संख्याबल न होने के कारण बिल राज्यसभा में बिना किसी परेशानी के पास हो गया. इसके बाद से दोनों दलों में तनातनी की स्थिति देखने को मिली थी लेकिन सीएम केजरीवाल ने इन सब बातों को दरकिनार करते हुए विपक्ष की बैठक में शामिल होने की बात कहीं है.
दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की तैयारी
पिछले दिनों दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर रणनीति के लिए कांग्रेस आलाकमान ने बैठक बुलाई थी. जिसके बाद कहा गया कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी को कांग्रेस पार्टी का यह बयान रास नहीं आया और उसने कड़ा ऐतराज जताया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा है. यदि ऐसा है तो विपक्षी गठबंधन में रहने का कोई औचित्य नहीं. हालांकि बाद में कांग्रेस की ओर से स्थिति स्पष्ट कर दी गयी.
मुंबई में विपक्षी दलों की तीसरी बैठक में बड़ा फैसला
दरअसल मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की तीसरी बैठक में गठबंधन संयोजक के नाम, समन्वय समिति के गठन के अलावा कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. विपक्षी दलों की तीसरी बैठक इसलिए भी अहम बताया जा रहा है क्योंकि इस बैठक में सीटों के बंटवारे समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. मुंबई बैठक में विपक्षी गठबंधन 2024 के आम चुनाव अभियान के लिए समितियों की संरचना और चुनावों से पहले संयुक्त विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के समन्वय के लिए एक अन्य पैनल का ऐलान कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर हिंसा मामले में तीन जजों की कमेटी ने SC को सौंपीं रिपोर्ट्स, क्या है इन रिपोर्ट्स में? जानें