menu-icon
India Daily

दिल्ली में AAP के मुस्लिम उम्मीदवार ने बनाया जीत का रिकॉर्ड, सबसे कम वोटों से जीते बीजेपी प्रत्याशी

दिल्ली में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. साथ ही इस चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की विदाई भी तय है. बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. भले ही बीजेपी ने यह चुनाव जीत लिया हो, लेकिन आम आदमी पार्टी के नाम अभी भी एक रिकॉर्ड दर्ज है.

Delhi Election Result 2025

Delhi Election Result 2025: दिल्ली में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. साथ ही इस चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की विदाई भी तय है. बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. भले ही बीजेपी ने यह चुनाव जीत लिया हो, लेकिन आम आदमी पार्टी के नाम अभी भी एक रिकॉर्ड दर्ज है.

दरअसल, इस चुनाव में  सबसे बड़ी जीत अभी भी आम आदमी पार्टी के नाम है. बीजेपी ने सबसे कम वोटों से जीत हासिल की है. आइए जानते हैं वो दो उम्मीदवार कौन हैं.

ये है सबसे बड़ी जीत

इस दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 48 सीटें मिली हैं. आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. आम आदमी पार्टी ने इन 22 सीटों पर नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर वाली सीट आम आदमी पार्टी के नाम है. दरअसल, ये सीट मटिया महल की है.

यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को कुल 58,120 वोट मिले और उन्होंने 42,724 वोटों से जीत दर्ज की. आले मोहम्मद इकबाल ने इस सीट पर बीजेपी की दीप्ति इंदोरा को हराया है. दीप्ति इंदोरा को इस सीट पर 15,396 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आसिम अहमद खान तीसरे नंबर पर रहे.

सबसे कम अंतर से जीत

इस चुनाव में भले ही बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा कर लिया हो, लेकिन एक सीट ऐसी भी है जहां बीजेपी उम्मीदवार ने सबसे कम वोटों से जीत दर्ज की है. यह कारनामा हुआ है दिल्ली की संगम विहार विधानसभा सीट पर. जहां चंदन चौधरी बीजेपी उम्मीदवार थे और उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश मोहनिया चुनाव लड़ रहे थे. इन दोनों के बीच सिर्फ 344 वोटों का अंतर था.

इस सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 15863 वोट मिले. इस तरह बीजेपी उम्मीदवार चंदन चौधरी ने सबसे कम वोटों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बना लिया है.