menu-icon
India Daily

Udaan Yatri Cafe: चेन्नई एयरपोर्ट पर सस्ते दामों पर लोगों को मिलने लगा भोजन, राघव चड्ढा ने Video पोस्ट कर जताई खुशी

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा,' एयरपोर्ट पर किफायती भोजन कैंटीन स्थापित होते देखकर खुशी हुई. एयरपोर्ट पर किफायती भोजन और पेय की मेरी मांग का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं. आप सभी को बधाई - एक-एक बूंद मिलकर सागर को बड़ा बनाती है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
कोलकाता एयरपोर्ट पर किफायती कैफे स्थापित किया गया
Courtesy: X@raghav_chadha

आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा ने शुक्रवार (28 फरवरी) को चेन्नई हवाई अड्डे पर किफायती भोजनालय 'उड़ान यात्री कैफे' शुरू करने की केंद्र की पहल की सराहना की. हालांकि, कुछ महीने पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर भी ऐसा ही एक रेस्तरां खोला गया था. दरअसल, राघव चड्ढा ने पिछले साल संसद के शीतकालीन सत्र में भारतीय विमानन विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान हवाई अड्डों पर उपलब्ध महंगे खाद्य और पेय पदार्थों का मुद्दा उठाया था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए, AAP सांसद ने लिखा, "एक छोटी सी चिंगारी सबसे अंधेरे आसमान को रोशन कर सकती है... पहले कोलकाता, अब चेन्नई! एयरपोर्ट पर किफायती भोजन कैंटीन स्थापित होते देखकर खुशी हुई. एयरपोर्ट पर किफायती भोजन और पेय की मेरी मांग का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं. आप सभी को बधाई - एक-एक बूंद मिलकर सागर को बड़ा बनाती है. राघव चड्ढा ने कहा कि वह जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा, "आप मुझे अपने सुझाव भेजते रहें.

जानिए राघव चड्ढा ने संसद में क्या कहा?

संसद में इस मुद्दे को उठाते हुए राघव चड्ढा ने कहा, "पानी की बोतल की कीमत 100 रुपये है और चाय की कीमत 200-250 रुपये है. क्या सरकार हवाई अड्डों पर सस्ती कैंटीन नहीं खोल सकती?" चड्ढा ने हवाईअड्डा परिचालन की खराब स्थिति की भी आलोचना की थी, जहां यात्रियों को अक्सर लंबी कतारों, भीड़भाड़ और अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है.

इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे शुरू करने की घोषणा के बाद, पिछले साल दिसंबर में चड्ढा ने इस कदम को "सकारात्मक कदम" करार दिया था.

आखिरकार सरकार ने आम आदमी की आवाज सुन ली- राघव चढ्ढा

उन्होंने कहा, "आखिरकार सरकार ने आम आदमी की आवाज सुन ली है. यह पहल कोलकाता हवाई अड्डे से शुरू हुई है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इसे देश भर के सभी हवाई अड्डों तक बढ़ाया जाएगा. इससे यह सुनिश्चित होगा कि हवाई यात्रियों को पानी, चाय या कॉफी जैसी बुनियादी चीजों के लिए 100-250 रुपये का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

कोलकाता हवाई अड्डे के 100 साल पूरे होने पर खुला कैफे 

विमानन मंत्रालय ने घोषणा की थी कि अगर यह सफल रहा तो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा प्रबंधित अन्य हवाई अड्डों पर भी इसी तरह के भोजनालय खोले जाएंगे. कैफे में पानी की बोतलें, चाय, कॉफी और स्नैक्स जैसी आवश्यक चीजें उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगी. नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने कोलकाता हवाई अड्डे के 100 साल पूरे होने के अवसर पर कैफे का उद्घाटन किया था.