menu-icon
India Daily

दिल्ली के CM के नाम की घोषणा में देरी, AAP ने BJP पर उठाए सवाल

Delhi CM Name: दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हो रही देरी को लेकर आप ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में सरकार चलाने के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi CM Name

Delhi CM Name: दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हो रही देरी को लेकर आप ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में सरकार चलाने के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है. आतिशी ने कहा, "इलेक्शन रिजल्ट घोषित हुए 10 दिन हो चुके हैं. लोगों को उम्मीद थी कि भाजपा 9 फरवरी को अपने मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की घोषणा करेगी और तुरंत ही विकास कार्यों की शुरुआत होगी. लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि भाजपा के पास दिल्ली में शासन के लिए कोई चेहरा नहीं है."

आतिशी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा के चुने गए 48 विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं करते. उन्होंने कहा, "बीजेपी यह अच्छे से जानती है कि उसे दिल्ली के लोगों से सिर्फ लूटना है. अगर उनके पास सरकार चलाने के लिए कोई सक्षम व्यक्ति नहीं है, तो वे कैसे लोगों के लिए काम कर सकते हैं?"

आप और भाजपा के बीच बढ़ता पॉलिटिकल स्ट्रेस: 

हाल ही में हुए 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं. 5 फरवरी को मतदान हुआ था और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए गए थे. इस बार के चुनाव नतीजों ने दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है, जहां भाजपा ने आप के एक दशक पुराने शासन को समाप्त कर दिया.

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को मात्र 8 सीटें मिलीं. इस बार के चुनाव परिणामों ने भाजपा को भारी बढ़त दिलाई है, जबकि आप को नुकसान हुआ है.