menu-icon
India Daily

Parliament Monsoon Session: टमाटर की माला पहनकर राज्यसभा पहुंचे सांसद, सभापति ने जताई आपत्ति

Parliament Monsoon Session 2023: टमाटर की बढ़ती कीमतों पर आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता टमाटर की माला पहनकर राज्यसभा पहुंचे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Parliament Monsoon Session: टमाटर की माला पहनकर राज्यसभा पहुंचे सांसद, सभापति ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली. देश में टमाटर की कीमतों का मुद्दा संसद तक पहुंच गया है. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है तो दूसरी ओर राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता बुधवार को टमाटर की माला पहनकर अपना विरोध जताया है.

यह भी पढ़ें- करोड़पति निकला जिला अस्पताल का पूर्व स्टोरकीपर, रेड के दौरान नोट को गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

सांसद सुशील गुप्ता ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर टमाटर से बनी माला पहनकर उच्च सदन में पहुंचे. एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए आप नेता ने कहा कि देश में टमाटर के दामों में आग लगी हुई है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रही है. इसीलिए मै उच्च सदन (राज्यसभा) में टमाटर की माला पहनकर जा रहा हूं.

सभापति ने जताई आपत्ति
राज्यसभा के सांसद सुशील गुप्ता द्वारा महंगाई के खिलाफ किए गए इस तरह के विरोध प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त की है. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संसद के सदन में व्यवहार करने की एक सीमा है और तय प्रोटोकॉल है.

सभापति ने आगे कहा कि मुझे यह देखकर बेहद दुख होता है कि राज्यसभा के कई सम्मानित सदस्य सदन की गरिमा और प्रोटोकॉल को क्रॉस कर जाते हैं.

राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने सांसद द्वारा टमाटर की माला पहनकर सदन में आने पर अपनी नाराजगी जताते हुए सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

आपको बता दें कि देश के अलग-अलग शहरों में पिछले 2 महीनों से टमाटर की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है. इस समय अलग-अलग राज्यों में टमाटर 150 से 200 रुपए किलो बिक रहा है.

यह भी पढ़ें- '...ब्रेक्जिट जैसे जनमत संग्रह का सवाल ही नहीं', Article-370 मामले में कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक