आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को अमेरिका के प्रसिद्ध हार्वर्ड कैनेडी स्कूल से ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में भाग लेने का प्रतिष्ठित न्योता प्राप्त हुआ है. यह कार्यक्रम 5 से 13 मार्च तक बोस्टन और कैम्ब्रिज में आयोजित किया जाएगा, जहां राघव चड्ढा सहित अन्य वैश्विक नेता, नीति निर्माता और विशेषज्ञ वैश्विक राजनीति, नवाचार और नेतृत्व से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.
हार्वर्ड कैनेडी स्कूल, जो कि दुनिया के सबसे प्रभावशाली शैक्षिक संस्थानों में से एक है, हर साल कुछ चुनिंदा वैश्विक नेताओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करता है. यह कार्यक्रम उन नेताओं के लिए एक अद्वितीय मंच प्रस्तुत करता है, जो सार्वजनिक नीति, वैश्विक राजनीति और नवाचार के क्षेत्रों में योगदान देने का लक्ष्य रखते हैं.
इस अवसर पर राघव चड्ढा ने कहा, "हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में भाग लेना मेरे लिए एक व्यक्तिगत गर्व की बात है. यह मेरे लिए न केवल एक शिक्षा का अवसर है, बल्कि एक ऐसा मंच है, जहां मैं दुनिया भर के नेताओं और विशेषज्ञों से सीख सकता हूं और अपनी नीतिगत सोच को और अधिक परिपक्व कर सकता हूं."
#WATCH | Boston, US: AAP MP Raghav Chadha says, "... I have been selected for the Harvard Kennedy School Leadership Program. Harvard Kennedy School is considered to be the most prestigious and the best public policy school in the world. For this program, some people have been… pic.twitter.com/IP33uwp6hv
— ANI (@ANI) March 6, 2025
उन्होंने आगे यह भी कहा, "यह कार्यक्रम मुझे वैश्विक दृष्टिकोण से भारत की नीतिगत समस्याओं को समझने और उनका समाधान ढूंढने में मदद करेगा. मुझे विश्वास है कि मैं इस अनुभव से भारत के नीति निर्माण में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक योगदान दे पाऊंगा."
राघव चड्ढा का यह सम्मान उनके नेतृत्व कौशल और समाज सेवा के प्रति समर्पण को वैश्विक स्तर पर पहचान देने का प्रतीक है. इससे पहले, उन्हें विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है. यह सम्मान उन युवा नेताओं को दिया जाता है, जो समाज में परिवर्तन लाने के लिए उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं.
राघव चड्ढा की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत के वैश्विक प्रतिनिधित्व को भी मजबूती प्रदान करेगी. उनकी भागीदारी से भारत की आवाज़ को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अधिक प्रभावशाली बनाने में मदद मिलेगी.
हार्वर्ड कैनेडी स्कूल का यह कार्यक्रम युवा नेताओं को वैश्विक समस्याओं जैसे बेरोजगारी, जलवायु परिवर्तन, सामाजिक असमानताएं और आर्थिक अस्थिरता जैसे मुद्दों से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है. राघव चड्ढा इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने नेतृत्व कौशल को और बेहतर करेंगे और भारत की नीतिगत दिशा को और भी मजबूत बनाने में सक्षम होंगे.
सांसद राघव चड्ढा की यह उपलब्धि उन्हें वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख नेता के रूप में स्थापित करेगी और भविष्य में भारत की नीति निर्माण प्रक्रिया में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहेगा.