आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतउल्लाह अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों से जुड़ी कथित गड़बड़ियों के केस में जांच का सामना कर रहे अमानतउल्लाह खान की मुश्किलें इस बार उनके ही बेटे ने बढ़ा दी हैं. अमानतउल्लाह खान के बेटे पर आरोप है कि उसने एक पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट भी की. अब पुलिस उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि खुद अमानतउल्लाह खान के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमानतउल्लाह के बेटे की यह करतूत नोएडा के एक पुलिस स्टेशन की है. नोएडा सेक्टर 95 के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे अमानत के बेटे ने पहले तो लाइन तोड़ी. इस पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने ऐतराज जताया और तेल देने से इनकार कर दिया. इसी से खिसियाए अमानत के बेटे ने पंप कर्मचारी के साथ मारपी शुरू कर दी. अब पुलिस ने अमानत के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
#WATCH | Noida: ADCP Manish Mishra says, "We received information that Aam Aadmi Party (AAP) Delhi MLA Amanatullah Khan’s son thrashed the employees at the petrol pump...Case has been registered and action will be taken..." pic.twitter.com/O89pJjmy6y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 7, 2024
बताया गया है कि ग्रे कलर की ब्रीजा कार लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे अमानत के बेटे ने दिनदहाड़े जमकर हंगामा काटा. पहले लाइन तोड़ी फिर कर्मचारियों से बदसलूकी की. इस सबके चलते आम लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस मामले में नोएडा के डीसीपी ने कहा है कि किसी का भी बेटा हो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी.
बताया गया कि हंगामे की सूचना मिलने के बाद अमानतउल्लाह खान भी घटनास्थल पर पहुंचे. कहा जा रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक ने शिकायत देकर केस दर्ज करा दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं, ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का सामना कर रहे अमानतउल्लाह खान को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी थी. दरअसल, पुलिस उन्हें बैड कैरेक्टर घोषित करना चाहती थी. हालांकि, कोर्ट ने पुलिस को ही फटकार लगाई थी.