Delhi Mahila Adalat: अरविंद केजरीवाल को अखिलेश यादव ने दिल्ली आकर दिया बड़ा तोहफा, राहुल गांधी की बढ़ गई टेंशन!

दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी ने महिला अदालत लगाई. आप की इस महिला अदालत में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए जहां अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया.

Sagar Bhardwaj

दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी ने महिला अदालत लगाई. आप की इस महिला अदालत में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए जहां अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी को भरोसा दिलाता हूं कि आपको जब कभी भी जरूरत होगी समाजवादी पार्टी हमेशा आपके साथ खड़ी हुई दिखाई देगी.

महिला सुरक्षा को लेकर उठा सवाल
आप की महिला अदालत में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजधानी में महिला सुरक्षा के सवाल पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'रूह को हिला देनी वाली वारदात निर्भया के साथ हुई थी. तब हम सबने प्रण लिया था की दिल्ली में अब किसी बहन बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे. क्या आज बारह साल बाद आज दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित हैं तो जबाब मिलता है नहीं. आज भी दिल्ली में महिलाए सुरक्षित नहीं है जिनकी जिम्मेदारी है सुरक्षा की वो सुरक्षा देने में नाकाम क्यों हैं.' कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित थे.