दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है. महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए सोमवार को आम आदमी पार्टी ने महिला अदालत लगाई. आप की इस महिला अदालत में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए जहां अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी को भरोसा दिलाता हूं कि आपको जब कभी भी जरूरत होगी समाजवादी पार्टी हमेशा आपके साथ खड़ी हुई दिखाई देगी.
Also Read
दिल्ली की माताओं-बहनों की ओर से मैं सपा प्रमुख श्री @yadavakhilesh जी का धन्यवाद करता हूं जो उन्होंने आज ‘महिला अदालत’ में शामिल होकर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की इस नई पहल को अपना समर्थन दिया। pic.twitter.com/zxPbktrNS6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 16, 2024
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं आपको जरूर भरोसा दिलाता हूं कि समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ आपके साथ खड़ी है. कभी भी आपको सहयोग और मदद की जरूरत होगी हम आपके साथ खड़े दिखाई देंगे क्योंकि दिल्ली जितनी AAP की है जितना आप सरकार ने काम किया है, उतना ही हम महसूस करते हैं कि आप को एक बार फिर यहां पर काम करने का मौका मिलना चाहिए.'
.@yadavakhilesh ने दिल्ली में “AAP” को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही pic.twitter.com/Y4l46T2QxT
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) December 16, 2024
महिला सुरक्षा को लेकर उठा सवाल
आप की महिला अदालत में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजधानी में महिला सुरक्षा के सवाल पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'रूह को हिला देनी वाली वारदात निर्भया के साथ हुई थी. तब हम सबने प्रण लिया था की दिल्ली में अब किसी बहन बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे. क्या आज बारह साल बाद आज दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित हैं तो जबाब मिलता है नहीं. आज भी दिल्ली में महिलाए सुरक्षित नहीं है जिनकी जिम्मेदारी है सुरक्षा की वो सुरक्षा देने में नाकाम क्यों हैं.' कार्यक्रम में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित थे.