दिल्ली की सबसे युवा CM के तौर पर शपथ लेंगी आतिशी, ये पांच MLA भी लेंगे मंत्री पद की शपथ
Delhi CM Oath Ceremony: आतिशी दिल्ली की 9वीं और सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर राजभवन में शनिवार शाम 4:30 बजे शपथ लेंगी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के 5 विधायक, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

Delhi CM Oath Ceremony: आज आतिशी दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. इसके अलावा आतिशी के साथ आम आदमी पार्टी के 5 विधायक, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.आज शाम 4:30 बजे राजभवन में एलजी वीके सक्सेना सभी को शपथ दिलाएंगे. ऐसे में आतिशी की कैबिनेट में मुकेश अहलावत एकमात्र नया चेहरा होंगे. बाकी के 4 नेता पहले से ही केजरीवाल कैबिनेट में थे.
अहलावत को AAP विधायक राजकुमार आनंद की जगह कैबिनेट में जगह मिली है. आनंद ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. मुकेश अहलावत केजरीवाल कैबिनेट में सामाजिक कल्याण मंत्री थे और आज आप में मंत्री पद की शपथ लेंगे.
तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी आतिशी
दरअसल अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में हुई आप के विधायक दल की बैठक में आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया था. कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.
आज आतिशी लेंगी सीएम पद की शपथ
आतिशी को 9 मार्च 2023 में पहली बार मंत्री बनाया गया था. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उन्हें केजरीवाल कैबिनेट में एंट्री मिली थी. 43 साल की आतिशी कालकाजी सीट से तीन बार की विधायक हैं और अब वे दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी. उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित सीएम रह चुकी हैं. इसके अलावा आतिशी दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री होने का केजरीवाल का रिकार्ड भी तोड़ेगी.
आतिशी रखती है पार्टी का मजबूती से स्टैंड?
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया के जेल में रहते हुए पार्टी का मजबूती से स्टैंड रखती रही है. स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए भी केजरीवाल ने आतिशी के नाम की सिफारिश की थी. साल 2013 के विधानसभा चुनावों के लिए आप का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति की प्रमुख सदस्य थी. उसके बाद से ही पार्टी को विस्तार में अहम भूमिका निभाती रही है.