Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में वोटर्स को साधने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी कैंपेन का नाम ‘‘संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल’’ रखा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली की चार लोकसभा सीट के लिए उतार गए उम्मीदवारों के साथ इस कैंपेन को लॉन्च किया है. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय भी मौजूद रहे.
कैंपेन लॉन्च करने के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी आपका बेटा बीजेपी, एलजी और केंद्र सरकार से अकेले लड़ रहा है इसलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को सातों उम्मीदवारो को जीताकर अपने बेटे को मजबूत करें. सीएम ने कहा कि दिल्लीवालों के लिए मैं जो भी अच्छा काम करने जाता हूं, उसे ये लोग रोकते हैं. जब आपकी दवाई- पढ़ाई, बिजली-पानी रोकी जा रही थी, तब दिल्ली बीजेपी के सातों सांसद आपको दुखी देखकर ताली बजा रहे थे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं इन लोगों से लड़-लड़कर आपकी मोहल्ला क्लीनिक, फ़रिश्ते स्कीम, मुफ्त बिजली को पास कराकर लाया. अब मैंने महिलाओं को एक हजार रुपए देने का ऐलान किया है. कोई सोच भी नहीं सकता था कि ऐसा हो सकता है.
दिल्लीवासियों से अपील करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज मैं एलजी, भाजपा वालों, सातों सांसदों और केंद्र सरकार से अकेला लड़ रहा हूं. दिल्लीवालों ने मुझे अपना बेटा बोला है. अगर दिल्लीवालों ने मुझे अपना बेटा बोला है तो अपने बेटे को इस तरह अकेला तो नहीं छोडेंगे. आज मैं अपने दिल्लीवालों से अपील कर रहा हूं कि आप अपने बेटे को मजबूत करो. दिल्लीवालों ने विधानसभा में एक मुझे 70 में से 67 सीटें देकर मजबूत किया. दूसरी बार 70 में से 62 सीट देकर मेरा हाथ मजबूत किया.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि जैसे आपने विधानसभा में मेरे हाथ मजबूत किए, वैसे ही अब संसद में भी मेरे हाथ मजबूत कीजिए. संसद में दिल्ली से इंडिया गठबंधन को सातों सांसद दे दो, ये सात एमपी मेरे बड़े-बड़े हाथ बनकर काम करेंगे. अगली बार केंद्र सरकार या एलजी हमारे काम रोकेंगे, ये सातों एमपी काम कराकर लाएंगे. संसद के अंदर अगर दिल्लीवालों के हक मारे जाएंगे तो ये सातों सांसद आपकी आवाज बनेंगे.
'संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल' कैंपेन लॉन्च करने के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 12 साल पहले आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था और 10-11 साल पहले दिल्ली के लोगों ने विश्वास करके हमें भारी बहुमत देकर जिताया था. सीएम ने कहा कि हम बहुत छोटे और मामूली लोग हैं. फिर भी दिल्ली के लोगों ने बहुत प्यार और विश्वास के साथ हमें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी. मैंने हमेशा कहा है कि मैं दिल्लीवालों का हमेशा एहसानमंद रहूंगा कि इतने छोटे से आदमी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर इतनी बड़ी कुर्सी पर बैठा दिया. मैंने दिल्ली के हर परिवार का बेटा बनकर और उनके परिवार हिस्सा बनकर उनकी मुश्किलें दूर करने की पूरी कोशिश की है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किसी भी परिवार में कोई बीमार होता है तो तकलीफ मेरे दिल में होती है. दो दिन पहले एक टीवी चैनल वाला एक बूढ़ी महिला से पूछ रहा था और वो बूढ़ी महिला कह रही थी कि केजरीवाल की वजह से मेरी जान बच गई. उस अम्मा ने बताया कि मेरी बाइपास सर्जरी हुई है. सर्जरी में 8 लाख रुपए का खर्चा था. मेरा बेटा 10 हजार रुपए महीना भी नहीं कमाता है. वो इलाज नहीं करा सकता था. केजरीवाल के अस्पताल में मेरा सारा इलाज मुफ्त हो गया और एक पैसा नहीं देना पड़ा. आज मैं जिंदा हूं तो केवल केजरीवाल की वजह से जिंदा हूं. मैं उस अम्मा से कहना चाहता हूं कि मां आपने हमें बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया है. आज मैं जहां पर हूं, आपकी वजह से ही हूं. मैं आपलोगों के लिए जो कुछ भी कर रहा हू, यह मेरा फर्ज है.