menu-icon
India Daily

‘आप’ की गोवा इकाई के अध्यक्ष पालेकर से हुई पूछताछ, पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

पालेकर का कहना है कि पुलिस जिस तरह से बार-बार उन्हें निशाना बना रही है, वह दर्शाता है कि यह एक सोची-समझी योजना के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को गोवा में लगातार मजबूत होते देख कुछ लोग घबरा गए हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
AAP's Goa unit president Palekar interrogated, accuses police of harassment
Courtesy: Pinterest

आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने शुक्रवार को तीसरी बार पुलिस पूछताछ के बाद उत्पीड़न का आरोप लगाया.गोवा पुलिस ने शुक्रवार को ‘आप’ नेता अमित पालेकर से फिर पूछताछ की. यह पूछताछ एक वीडियो को लेकर की गई थी.

 जिसे एक ऐसे व्यक्ति ने जारी किया है जो भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़े कई मामलों में आरोपी है और पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत से फरार हो चुका है.

पालेकर का पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

पूछताछ के बाद पालेकर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि यह राजनीतिक द्वेष से प्रेरित कार्रवाई है. पालेकर ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि मेरे खिलाफ यह कार्रवाई एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. मुझे बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाना केवल मानसिक प्रताड़ना देने का तरीका है.'

राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप  

पालेकर का कहना है कि पुलिस जिस तरह से बार-बार उन्हें निशाना बना रही है, वह दर्शाता है कि यह एक सोची-समझी योजना के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को गोवा में लगातार मजबूत होते देख कुछ लोग घबरा गए हैं और इसी वजह से उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की सफाई

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पूछताछ केवल जांच प्रक्रिया का हिस्सा है और किसी भी राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस ने बताया कि वीडियो जारी करने वाले फरार आरोपी से संबंधित सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई की जा रही है.

'आप' ने जताई आपत्ति

आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि विपक्षी नेताओं को डराने और चुप कराने के लिए इस तरह की रणनीतियां अपनाई जा रही हैं.

गोवा की राजनीति में इस मामले ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में पुलिस और ‘आप’ की ओर से इस पर क्या रुख अपनाया जाता है.