जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल के लिए 'सामूहिक उपवास' क्यों कर रहे AAP कार्यकर्ता?
AAP Leaders Samuhik Upwas: अपने नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता जंतर मंतर के साथ-साथ देश के कई जगहों पर सामूहिक उपवास और अनशन कर अपना विरोध जता रहे हैं.
AAP Leaders Samuhik Upwas: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज AAP के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास पर हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर-मंतर के साथ-साथ अपने-अपने इलाके में आज एक दिन के उपवास पर हैं. दरअसल कथित दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट अरविंद केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं.
आम आदमी पार्टी ने अपने इस सामूहिक उपवास और अनशन को लोकतंत्र बचाओ का नाम दिया है. इसका मकसद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने के साथ पार्टी में एकजुटता दिखाना भी है. दिल्ली और आसपास के आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जहां दिल्ली के जंतर मंतर पर उपवास पर बैठे हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में समर्थकों के साथ उपवास पर हैं.
उपवास को भारी समर्थन का दावा
आम आदमी पार्टी का दावा है कि उनके इस उपवास और अनशन को देश ही नहीं दुनियाभर में समर्थन मिल रहा है. आप नेता गोपाल राय के मुताबिक देश के सभी 25 राज्यों के साथ-साथ न्यूयॉर्क, बोस्टन, टोरंटो, वाशिंगटन डीसी, मेलबर्न और लंदन समेत कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोग सामूहिक उपवास के जरिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं.
'अरविंद केजरीवाल को मिले शक्ति'
गोपाल राय का कहना है कि इस सामूहिक उपवास का मकसद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए है. अनशन और उपवास के दौरान सभी लोग मिलकर प्रार्थना कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को शक्ति मिले और वो जेल भी रहकर केंद्र सरकार के अत्याचार के खिलाफ लड़ सकें.
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं बंद
फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल ही नहीं उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी बंद हैं. हालांकि पार्टी के लिए राहत की बात ये है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राज्यसभा सांसद सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं.
जमानत पर बाहर हैं संजय सिंह
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध नहीं किया था. जबकि शराब घोटाला मामले में ही तिहाड़ जेल में करीब एक साल से बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अभी भी राहत नहीं मिली है.