AAP Leaders Samuhik Upwas: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज AAP के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास पर हैं. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के जंतर-मंतर के साथ-साथ अपने-अपने इलाके में आज एक दिन के उपवास पर हैं. दरअसल कथित दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने गिरफ्तार किया था. कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट अरविंद केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं.
#WATCH | On AAP to hold a day-long fast on the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal, the state minister & party leader Atishi says, "...People of Delhi love Arvind Kejriwal. They don't think of him as a CM but as their son, or brother. All want the bail for Arvind Kejriwal. BJP's… pic.twitter.com/vFInEe2KEQ
— ANI (@ANI) April 7, 2024
आम आदमी पार्टी का दावा है कि उनके इस उपवास और अनशन को देश ही नहीं दुनियाभर में समर्थन मिल रहा है. आप नेता गोपाल राय के मुताबिक देश के सभी 25 राज्यों के साथ-साथ न्यूयॉर्क, बोस्टन, टोरंटो, वाशिंगटन डीसी, मेलबर्न और लंदन समेत कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोग सामूहिक उपवास के जरिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं.
गोपाल राय का कहना है कि इस सामूहिक उपवास का मकसद अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए है. अनशन और उपवास के दौरान सभी लोग मिलकर प्रार्थना कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को शक्ति मिले और वो जेल भी रहकर केंद्र सरकार के अत्याचार के खिलाफ लड़ सकें.
फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल अरविंद केजरीवाल ही नहीं उनके पूर्व कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी बंद हैं. हालांकि पार्टी के लिए राहत की बात ये है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राज्यसभा सांसद सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं.
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध नहीं किया था. जबकि शराब घोटाला मामले में ही तिहाड़ जेल में करीब एक साल से बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अभी भी राहत नहीं मिली है.