menu-icon
India Daily

Haryana Election: तय है कांग्रेस-आप के गठबंधन में पड़नी दरार, उम्मीदवारों की पहली ही लिस्ट में दिखी रार!

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आप ने पहली लिस्ट में 20 प्रत्याशी उतारे हैं. इस लिस्ट के आने के बाद अब ये साफ होता नजर आ रहा है कि अब हरियाणा में कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
AAP
Courtesy: Social Media

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत के बीच सोमवार को 20 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के अनुसार अनुराग ढांढा कलायत से, विकास नेहरा महम से और बिजेंद्र हुड्डा रोहतक से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, इंदु शर्मा भिवानी से, नरेंद्र शर्मा पुंडरी से और गुरपाल सिंह नारायणगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट आने के बाद बाद ऐसा लग रहा है कि अब कांग्रेस से उसका गठबंधन नहीं हो पाएंगे. क्योंकि दोनों ही पार्टियों ने अब तक जितने प्रत्याशी उतारे हैं. उनमें से 11 सीटों पर दोनों ने ही अपने-अपने कैंडीडेट उतारे हैं. ऐसे में ये अब कांग्रेस और आप का गठबंधन मुश्किल लग रहा है. 

AAP ने जारी की 20 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. पहली ही लिस्ट में 11 ऐसी विधानसभा सीटों से आप ने कैंडिडेट उतार दिए हैं जहां कांग्रेस पहले ही अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. नीचे देखिए आप ने किसे कहां से चुनावी मैदान में उतारा है. 

  1. गुरपाल सिंह-नारायणगढ़
  2. अनुराग ढांढा- कलायत
  3. नरेंद्र शर्मा- पूंडरी
  4. जयपाल शर्मा- घरौंडा
  5. अमनदीप जुंडला- असंध
  6. बिट्टू पहलवान- समालखा
  7. पवन फौजी- उचाना कलां
  8. कुलदीप गदराना- डबवाली
  9. हैप्पी रानिया- रानिया
  10. इंदु शर्मा-भिवानी
  11. विकास नेहरा- महम
  12. बिजेंद्र हुडा-रोहतक
  13. कुलदीप छिकारा- बहादुरगढ़
  14. रणबीर गुलिया-बादली
  15. सोनू अहलावत शेरिया-बेरी
  16. मनीष यादव-महेंद्रगढ़
  17. रविंदर मटरू-नारनौल
  18. बीर सिंह सरपंच-बादशाहपुर
  19. धर्मेंद्र खटाना-सोहना
  20. रविंदर फौजदार-बल्लबगढ़

इन 11 सीटों पर दोनों पार्टियों ने अपने कैंडिडेट उतारे

उचान कलाँ, मेहम, बादशाहपुर, नारायणगढ, समालखा, दाबवली, रोहतक, बहादुरगढ, बादली, बेरी, महेन्द्रगढ इन सीटों पर दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने पत्याशी उतारे हैं. ये ऐसी 11  विधानसभा सीटे हैं जहां कांग्रेस ने पहले ही अपने प्रत्याशी उतार दिए थे. अब आज पहली लिस्ट में इन 11 विधासनभा सीटों पर आप ने भी अपने प्रत्याशी उतारकर ये साफ कर दिया है कि उसका कांग्रसे से अब गठबंधन नहीं हो रहा है.

कांग्रेस-आप के गठबंधन में दरार

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाले गठबंधन को लेकर दरार तय मानी जा रही है. क्योंकि आम आदमी पार्टी  की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत शाम तक पूरी नहीं होती है तो उनकी पार्टी सभी 90 सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी.