Champions Trophy 2025

केजरीवाल का 'मिडिल क्लास दांव', केंद्र सरकार से बजट में ये 7 काम करने को कहा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को मिडिल क्लास लोगों का ख्याल सताने लगा है. पार्टी की ओर से इस बार मिडिल क्लास लोगों के लिए मैनिफेस्टो जारी किया गया है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है.

Social Media

AAP Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है. इसी क्रम में बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी जनता के लिए घोषणा पत्र जारी कर दी है. जिसमें मिडिल क्लास लोगों का खास ख्याल रखा गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. 

उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास के लिए हम मिलकर हम काम करेंगे क्योंकि ये देश के ATM होते हैं. लेकिन इनकी आवाज को दवा दिया जाता है. अपनी घोषणा के साथ उन्होंने केंद्र सरकार से सात मांग भी की है. 

अरविंद केजरीवाल की 7 मांगे

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट एक फरवरी को पेश होनाहैं. हम मांग करते हैं कि देश का अगला बजट मिडिल क्लास के लोगों को समर्पित हो. उससे पहले अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से अपनी 7 मांगे की है. जिसमें शिक्षा का बजट 2 पर्सेंट से बढ़ाकर 10 पर्सेंट किया जाए. साथ ही मिडिल क्लास लोगों के राहत के लिए प्राइवेट स्कूलों की हाई फीस पर लगाम लगाई जाए. पढ़ने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सब्सिडी और स्कॉलशिप मिले. इसके अलावा हेल्थ का बजट भी बढ़ाकर 10 पर्सेंट किया जाए और हेल्थ इंश्योरेंस से टैक्स हटाया जाए. जिससे की सभी मिडिल क्लास फैमली इसका लाभ उठा सकें. साथ ही इनकम टैक्स की सीमा में छूट को 7 से बढ़ाकर 10 लाख करें और आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी हटाया जाएं. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे में मिलने वाली 50 पर्सेंट छूट को फिर से शुरू किया जाए.