menu-icon
India Daily

मालदीव को झटका, ममता ने कांग्रेस को घेरा, महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना विधायकों का खूनी खेल, जानें आज की ताजा खबरें

Aaj ki Taza Khabar 3 february 2024: भारत के खिलाफ मालदीव के अभियान को झटका लगा है. वहीं बंगाल में कांग्रेस को लेकर टीएमसी का रुख सख्त होता जा रहा है. महाराष्ट्र में BJP के विधायक ने शिवसेना के विधायक को गोलियां मारी हैं. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. आज की ताजा खबरों के लिए देखें India Daily Live

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
aaj Ki taza Khabar, taza Khabar, aaj ke samachar, hindi samchar

Aaj ki Taza Khabar 3 february 2024: मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के भारत के खिलाफ अभियान को बड़ा झटका लगा है. मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत 10 मई तक मालदीव में तीन विमानन प्लेटफार्मों में अपने सैन्य कर्मियों को बदल देगा. सैनिक वापस नहीं होगी. उधर, I.N.D.I.A गठबंधन में कई बार बगावत करने वाली तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर से कांग्रेस को घेरा है. लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का ऐलान करने वाली टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणी की है.

महाराष्ट्र में भाजपा के विधायक गणेश गायकवाड़ ने शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक महेश गायकवाड़ को थाने में 4 गोलियां मारी हैं. इस घटना में शिवसेना विधायक समेत दो विधायक गंभीर रूप से घायल हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत में शुक्रवार को बारिश हुई. बारिश के बाद धूप निकली तो मौसम का मिजाज बदल गया. उधर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से भी मौसम ने करवट ली हैं.

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप 2024 में कुल 3 टीमों ने जगह पक्की कर ली है. इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम है. अब चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होनी है, जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगी

1. मुइज्जू का 'India Out' फेल! मालदीव से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाएगा भारत

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत 10 मई तक मालदीव में तीन विमानन प्लेटफार्मों में अपने सैन्य कर्मियों को बदल देगा. प्रक्रिया का पहला चरण 10 मार्च तक पूरा हो जाएगा. मालदीव के विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी भारत-मालदीव कोर की दिल्ली में एक बैठक के कुछ घंटों बाद आई. जिसमें मालदीव से भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस बुलाये जाने पर चर्चा हुई.

2. टीएमसी की 'भविष्यवाणी'; बताया, लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस जीतेगी कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरने और हराने के लिए कांग्रेस की अगुवाई में बने I.N.D.I.A गठबंधन के धागे एक बार फिर टूटते और उलझते नजर आ रहे हैं. गठबंधन में कई बार बगावत करने वाली तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर से कांग्रेस को घेरा है. आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने का ऐलान करने वाली टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणी की है. इसके बाद विपक्षी खेमे में खलबली मच गई है.

3. महाराष्ट्र में BJP विधायक ने थाने में खोया आपा, शिवसेना विधायक को मारी 4 गोलियां

महाराष्ट्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश गायकवाड़ ने कथित तौर पर शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक महेश गायकवाड़ को थाने के अंदर 4 गोलियां मारी है. इस घटना में शिवसेना विधायक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों पक्ष एक जमीन के जुड़े मामले को लेकर दोनों पक्ष ठाणे के हिल लाइन पुलिस स्टेशन में पहुंचे थे. थाने में पुलिस अधिकारी के कैबिन में बहस के दौरान भाजपा विधायक ने अपना आपा खो दिया और फायरिंग कर दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. 

4.  फिर लौटेगी ठंड! इन राज्यों में बरसेंगे बदरा, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

बीते शुक्रवार दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हुई. बारिश के बाद धूप निकली तो मौसम का मिजाज बदल गया. उधर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से भी मौसम ने करवट ली हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई भागों में बारिश और बर्फबारी को लेकर 3 दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

5. Under 19 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में 3 टीमों ने पक्की की जगह

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप 2024 में कुल 3 टीमों ने जगह पक्की कर ली है. इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम है. अब चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होनी है, जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगी. यह मुकाबला आज यानी 3 फरवरी को दोपहर 1 बजकर तीस मिनट पर शुरू होना है. भारतीय टीम सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में टॉप पर रही है. वहीं ग्रुप 2 से ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर रही है. 

इन खबरों पर भी रहेगी नजर...

  • दिल्ली में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की न्याय रैली, 10 वर्षों का मांगा जाएगा हिसाब
  • उत्तराखंड में सीएम धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज, यूसीसी पर होगी खास चर्चा