Aaj ki Taza Khabar: 75वां गणतंत्र दिवस आज, ज्ञानवापी में था मंदिर, 132 हस्तियों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, जानें आज की ताजा खबरें
Aaj ki Taza Khabar 26 january 2024: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों इस गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि हैं. इस साल देश की 132 हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, इनमें से 5 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. उधर बिहार में सियासी घमासान जारी है. देश से लेकर दुनिया तक और राजनीति से लेकर क्राइम तक... आज की ताजा खबरों के लिए देखें India Daily Live
Aaj ki Taza Khabar 26 January 2024: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज देश सैन्य ताकत के साथ-साथ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का प्रदर्शन करेगा. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले इस साल मिलने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया.
इस साल देश की 132 हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, इनमें से 5 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर एएसआई की रिपोर्ट से पता चला है कि 17 वीं शताब्दी में पहले मौजूद संरचना को नष्ट करके इसके कुछ हिस्से पर मजिस्द का निर्माण किया गया था. एएसआई रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि वहां मौजूदा मजिस्द से पहले एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था. बिहार की सियासी उठापटक के बीच सियासी जोड़तोड़ शुरू हो गई है.
सीएम नीतीश कुमार के एनडीए महागठबंधन का हिस्सा बनने की चर्चाओं के बीच आरजेडी की ओर से सरकार बनाने के लिए जादुई बहुमत का आंकड़ा जुटाने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
1. 75वां गणतंत्र दिवस आज; कर्तव्य पथ पर पहली बार शंखनाद के साथ होगी कदमताल
भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज देश सैन्य ताकत के साथ-साथ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं का प्रदर्शन करेगा. इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हैं. पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में महिला दस्तों को तरजीह दी गई है. खास बात ये है कि पहली बार 100 से ज्यादा महिलाएं शंखनाद, नगाड़ों के साथ परेड में हिस्सा लेंगी. यानी सैन्य बैंड के बजाए शंखनाद और नगाड़ों के साथ परेड मार्च पास्ट करेगी.
2. 132 हस्तियों को पद्म पुरस्कार
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले इस साल मिलने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया. इस साल देश की 132 हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, इनमें से 5 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.
3. अयोध्या की तरह ज्ञानवापी में भी मिला मंदिर का ढांचा
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर एएसआई की रिपोर्ट से पता चला है कि 17 वीं शताब्दी में पहले मौजूद संरचना को नष्ट करके इसके कुछ हिस्से पर मजिस्द का निर्माण किया गया था. एएसआई रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि वहां मौजूदा मजिस्द से पहले एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था.
4. सरकार बनाने के लिए RJD किस फार्मूले पर कर रही काम!
बिहार की सियासी उठापटक के बीच सियासी जोड़तोड़ शुरू हो गई है. CM नीतीश कुमार के NDA महागठबंधन का हिस्सा बनने की चर्चाओं के बीच RJD की ओर से सरकार बनाने के लिए जादुई बहुमत का आंकड़ा जुटाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. ताजा सियाली हालात के बीच RJD ने 122 विधायकों की आंकड़े तक पहुंचने के जुगत में लगी हुई है.
5. IND vs ENG 2nd Day Live: 127 रन पीछे है टीम इंडिया, शतक बनाएंगे जायसवाल?
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जार हे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. इस मुकाबले में भारत आज लीड खत्म करके एक बढ़िया टारगेट तक पहुंचना चाहेगी. इंग्लैंड ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने स्टंप तक 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे. अभी वह 127 रनों से पीछे है. भारत के लिए क्रीज पर ओपनर यशस्वी जायसवाल 70 गेंद 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल 43 गेंदों मे 14 रन पर नाबाद हैं.
इन खबरों पर भी रहेगी नजर...
- बिहार में सियासी घमासान, आज बड़ा फैसला ले सकते हैं नीतीश कुमार
- कानपुर के बिकरु कांड और थाना प्रभारी पर फायरिंग करने का आरोपी दोषमुक्त