Aaj ki Taza Khabar 25 january 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही करीब 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे. तेलंगाना की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक सरकारी अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी कर 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है.
चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने में भारत का हाथ है. वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज से 28 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ मध्यम दौर की संभावना है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. देश से लेकर दुनिया, राजनीति से लेकर क्राइम और खेल से लेकर बिजनेस तक... आज की तमाम छोटी-बड़ी खबरों के लिए India Daily Live के साथ जुड़े रहें.
प्राधनमंत्री मोदी आज यानी 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी इस रैली से लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाएंगे. खबरों की मानें तो पीएम मोदी की बुलंदशहर में होने वाली इस रैली में लाखों लोग हिस्सा ले सकते हैं. अब सवाल ये है कि क्या एक बार फिर से 2014 की तरह बीजेपी वेस्ट यूपी में परचम लहरा पाएगी. क्योंकि 2014 में भी पीएम ने चुनावी जंग का एलान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ही किया था. उस वक्त बीजेपी ने पश्चिमी यूपी की सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर से बीजेपी उसी फार्मूले को अपनाकर सत्ता के शिखर पर पहुंचना चाहेगी.
2. 2 किलो सोना, 40 लाख कैश और महंगी घड़ियां...तेलंगाना में अफसर के घर से मिली 100 करोड़ की संपत्ति
तेलंगाना की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को एक सरकारी अधिकारी के घर छापा मारा तो वहां से जो कुछ बरामद हुआ, वो देख कर सब दंग रह गए. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के राज्य रियल स्टेट नियायमक प्राधिकरण (TSRERA) के सचिव और मेट्रो रेल में योजना अधिकारी एस. बालकृष्ण के यहां छापेमारी की गई.
चीन की सरकारी मीडिया ने करीब तीन हफ्ते पहले नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी, लेकिन अब उसी चीनी मीडिया ने मोदी सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. चीन ने पाकिस्तान में आतंकवाद का दावा करते हुए इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है. चीन के ग्लोबल टाइम्स ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने में भारत का हाथ है. चीनी मीडिया ने ये भी दावा किया है कि आरोपों के संबंध में उसके पास पुख्ता सबूत हैं.
उत्तर भारत में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड से लोग बेहाल है. कई राज्यों में बीते कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. गर्म कपड़े पहनने के बाद भी कांपते हुए नजर आ रहे हैं. कई राज्यों में बीते कई दिनों से बारिश दर्ज की जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग की ओर से आज फिर कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
5. IND vs ENG Test Series: अश्विन-रूट, कोहली रचेंगे इतिहास, पहले टेस्ट में दिखेंगे ये बड़े बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी यानी आज से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला हैदराबाद में होना है. यह मैच कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खास है. आर अश्विन, जो रूट इतिहास रच सकते हैं, जबकि टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार डेब्यू कर सकते हैं. हम आपके लिए उन बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जो पहले टेस्ट में देखने को मिल सकते हैं.