Aaj ki Taza Khabar 24 january 2024: बिहार के कर्पूरी ठाकुर को 26 जनवरी 2024 को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाएगा. अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के गर्भग्रह में स्थापित रामलला के श्रीविग्रह को देखते ही लोग भाव विभोर हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्भग्रह में स्थापित करने के लिए रामलला की तीन प्रतिमाएं बनाई गई थीं, जिनमें से एक को चुना गया है, जो अभी गर्भग्रह में स्थापित है.
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. पहले दिन की तरह ही रातभर श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे. उधर, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी पुलिस ने अयोध्या में सभी वाहनों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है.
राशन वितरण घोटाले में नए सिरे से छापेमारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पश्चिम बंगाल के संदेशखली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर पहुंची है. साल 2023 में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया. भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनी. 23 जनवरी को जब आईसीसी ने साल 2023 की टी20, वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया तो उसमें भारत के 12 खिलाड़ियों को जगह मिली, जबकि पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है.
1. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न; जननायक की राजनीति और नीतियों की आज भी चर्चा...
बिहार के कर्पूरी ठाकुर को 26 जनवरी 2024 को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाएगा. 22 दिसंबर 1970 से 2 जून 1971 और 24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979 के दौरान दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे. इसके अलावा, वे एक बार डिप्टी सीएम, दशकों तक विधायक और विरोधी दल के नेता भी रहे.
2. रामलला की वो दो मूर्तियां... जो राम मंदिर के गर्भगृह में नहीं पहुंचीं...
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के गर्भग्रह में स्थापित रामलला के श्रीविग्रह को देखते ही लोग भाव विभोर हो रहे हैं. रामलला की छवि देखकर भक्तों की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. मनमोहक रूप के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए बाल राम सबका मन मोह रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्भग्रह में स्थापित करने के लिए रामलला की तीन प्रतिमाएं बनाई गई थीं, जिनमें से एक को चुना गया है, जो अभी गर्भग्रह में स्थापित है.
3. अयोध्या में रामभक्तों का सैलाब, दूसरे दिन भी राम-पथ पर लगी लंबी लाइन
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. पहले दिन की तरह ही रातभर श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे. उधर, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी पुलिस ने अयोध्या में सभी वाहनों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. करीब 5 लाख भक्तों ने पहले दिन रामलला के दर्शन किए थे. मंगलवार को मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे रामभक्तों की भीड़ से रिकॉर्ड बन गया.
4. पश्चिम बंगाल में फिर ED की बड़ी कार्रवाई: तृणमूल नेता के घर छापा
पश्चिम बंगाल में फिर से ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. राशन वितरण घोटाले में नए सिरे से छापेमारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पश्चिम बंगाल के संदेशखली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर पहुंची है. बताया गया है कि इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ सीआरपीएफ की एक कंपनी समेत भारी फोर्स मौजूद है.
5. इंटरनेशनल क्रिकेट में PAK की बेइज्जती! ICC ने टेस्ट, वनडे और टी20 से काटा पत्ता
साल 2023 में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया. भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनी. 23 जनवरी को जब आईसीसी ने साल 2023 की टी20, वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया तो उसमें भारत के 12 खिलाड़ियों को जगह मिली, जबकि पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है.
इन खबरों पर भी रहेगी नजर...