Aaj ki Taza Khabar 16 january 2024: अयोध्या में श्री राम की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज की तारीफ हुई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्रतिमा बनाने के दौरान योगीराज ने महीनों तक अपने परिवार वालों से बात तक नहीं की. उन्होंने बच्चों का चेहरा तक नहीं देखा. उधर, आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी रुद्र राजू ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस इकाई में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिन के लिए उत्तर भारत में घने से घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अगला पड़ाव शुरू हो गया है. इसके अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हो गए हैं. सचिन का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक ऐप का प्रचार कर रहे हैं.
1. रामलला की मूर्ति तैयार होने तक परिवार से बात नहीं की...
अयोध्या के भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने वाली भगवान रामलला की मूर्ति को बनाने वाले अरुण योगीराज की चंपत राय ने तारीफ की है. चंपत राय ने कहा है कि मूर्ति तैयार होने तक योगीराज ने परिवार से बात तक नहीं की थी, फोन तक नहीं छुआ था. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को अरुण योगीराज के काम के बारे में जानकारी शेयर की.
2. Weather Update: अगले और 5 दिन परेशान करेगा कोहरा, IMD का अलर्ट
राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त सर्दी के सितम से जूझ रहा है. शीतलहरों और घना कोहरे के कारण जिंदगी थम सी गई है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी हुए एक और अलर्ट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. आईएमडी के मुताबिक अगल 4 से 5 दिनों तक दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में घने से घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं फिलहाल कोहरे के कारण ट्रेनों और फ्लाइट्स में काफी देरी हो रही है.
3. आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी रूद्र राजू ने दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव के साथ इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी आंध्र प्रदेश में चुनावी फील्डिंग सजाना शुरू कर दिया है. आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी रुद्र राजू के इस्तीफे के बाद प्रदेश कांग्रेस इकाई में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो चली है. अटकलें है कि वाईएस शर्मिला को कांग्रेस आलाकमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
4. नागालैंड में शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
कांग्रेस पार्टी ने नागालैंड में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा आज नागालैंड से शुरू होगी. मंगलवार को राहुल गांधी विश्वेमा गांव से यात्रा के नागालैंड चरण की शुरुआत करेंगे और राजधानी कोहिमा पहुंचने पर द्वितीय विश्व युद्ध के कब्रिस्तान पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
5. डीपफेक के चंगुल में फंसे सचिन तेंदुलकर, वीडियो में बेटी सारा का भी जिक्र
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हो गए हैं. सचिन का एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक ऐप का प्रचार कर रहे हैं. वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि इन दिनों उनकी बेटी ऐसा गेम खेल रही है जिससे काफी पैसा कमाया जा सकता है. इस गेम का नाम है स्काईड एविएटर क्वेस्ट ऐप. इससे वो हर दिन 1,80,000 रुपये कमा लेती है. और उन्हें आश्चर्य होता है कि अब पैसे कमाना कितना आसान हो गया है.
इन खबरों पर भी रहेगी नजर...