Aaj ki Taza Khabar: सी ब्रिज का उद्घाटन, I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग पर बैठक से राम मंदिर उद्घाटन तक, जानें आज की ताजा खबरें
Aaj ki Taza Khabar 10 january 2024: मुंबई में देश के सबसे लंबे ब्रिज का उद्घाटन, INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक और यमन में हूतियों के खिलाफ अमेरिका-ब्रिटेक की कार्रवाई.... देश से लेकर दुनिया तक और राजनीति से लेकर क्राइम तक... आज की ताजा खबरों के लिए देखें India Daily Live
Aaj ki Taza Khabar: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. वे देश के सबसे लंबे सी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. सीट शेयरिंग को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में हलचल जारी है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दूसरी बैठक होने वाली है. उधर, राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जारी है. साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही हैं. अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं. हूति विद्रोही लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे थे. भारत और अफगानिस्तान में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला मोहाली में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की.
1. PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे देश के सबसे लंबे सी ब्रिज का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी मुंबई में मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) रोड का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि MTHL को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम 'अटल सेतु' का नाम दिया गया है. अटल सेतु मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाला देश का सबसे बड़ा सी ब्रिज होगा.
2. सीट शेयरिंग पर AAP और कांग्रेस की अहम बैठक
2024 लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के फार्मूला को लेकर बातचीत का दौर जारी है. आज दोनों पार्टियों में दूसरे दौर की बैठक होनी है. दोनों दल में चर्चा के दौरान पंजाब, गोवा, हरियाणा में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर चर्चा की जाएगी.
3. रामलला प्राण प्रतिष्ठाः 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश का जाने माने लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूरे भारत में इस दिन जश्न होगा. पीएम मोदी ने लोगों से दीप जलाने का आग्रह किया है. प्रदेश की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे रहेगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ समेत कुछ और राज्यों ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है.
4. यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर अमेरिका-ब्रिटेन का हमला
संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हुतियों के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं. ये हमले इसलिए किए गए हैं, क्योंकि हूतियों ने हाल ही में लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. यह पहली बार है जब संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन ने हूतियों के खिलाफ मिलकर हमले किए हैं. .
5. IND vs AFG 1st T20I: पहले ही टी20 में बने ये 6 खास रिकॉर्ड, रहमत शाह ने सभी को चौंकाया
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला मोहाली में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 2 खास रिकॉर्ड अपने नाम किए, जबकि अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रहमत शाह ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
6. आज इन खबरों पर रहेगी नजर
- तमिलनाडु, लक्षद्वीप में बारिश....यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा
- मणिपुर हिंसाः मणिपुर में 3 मैतेई लोगों की हत्या, चौथे की तलाश