menu-icon
India Daily

Aaj ki Taza Khabar: राम मंदिर निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस में घमासान, फारूख अब्दुल्ला से शेख हसीना तक... इन खबरों पर रहेगी नजर

Aaj ki Taza Khabar 11 january 2024: राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने के बाद कांग्रेस में घमासान मच गया है. जो बाइडेन ने भारतवंशी विवेक मूर्ति को WHO बोर्ड में शामिल करने की सिफारिश की है. देश से लेकर दुनिया तक और राजनीति से लेकर क्राइम तक... आज की ताजा खबरों के लिए देखें India Daily Live.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Aaj ki Taza Khabar 11 january 2024 Latest News Updates

Aaj ki Taza Khabar 11 january 2024: राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने के बाद कांग्रेस में घमासान मच गया है. जो बाइडेन ने भारतवंशी विवेक मूर्ति को WHO बोर्ड में शामिल करने की सिफारिश की है. पाकिस्तान में एक परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वहीं, शेख हसीना आज 5वीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. इसके अलावा, सुनहरी बाग मस्जिद हटाए जाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. भारत अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. ताजा खबरों के लिए India Daily Live के साथ बने रहें.

1. Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस के अंदर ही उठ रही आवाज? जानें किन नेताओं ने क्या कहा

Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन इसी बीच कांग्रेस ने ये साफ कर दिया है कि वो अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी. कांग्रेस के इस फैसले को लेकर पार्टी के अंदर ही कलह मचती नजर आ रही है. कांग्रेस के इस फैसले को लेकर देश भर के कई कांग्रेसी नेताओं ने विरोध जताया है.

 2. फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन, प्रवर्तन निदेशालय ने आज पूछताछ के लिए बुलाया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सांसद फारूक अब्दुल्ला को प्रवर्तन निदेशालय का समन मिला है. ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में अब्दुल्ला को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में समन का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले के संबंध में एजेंसी द्वारा जांच का सामना करना पड़ रहा है. ये तीनों नेता इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं. 

3. WHO बोर्ड में शामिल करने के लिए बाइडेन ने की इस भारतवंशी की सिफारिश, जानें कौन हैं डॉक्टर विवेक मूर्ति?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मूल के डॉक्टर विवेक मूर्ति को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के बोर्ड में शामिल करने की सिफारिश की है. जानकारी के मुताबिक, मूर्ति को बोर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव अमेरिकी संसद सीनेट में भी लाया गया है और उन्हें अमेरिका का प्रतिनिधि बनाने का फैसला किया गया है. व्हाइट हाउस की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. 

4. शेख हसीना आज 5वीं बार लेंगी PM पद की शपथ, जानिए कौन हैं उनकी 36 सदस्यीय नई कैबिनेट के मेंबर

बांग्लादेश आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने बड़ी जीत दर्ज की है. जीत के बाद शेख हसीना आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. प्रधानमंत्री के तौर पर ये उनका 5वां कार्यकाल होगा. शेख हसीना के साथ उनके कैबिनेट में 36 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. इनमें 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्री शामिल होंगे. 

5. आज इन खबरों पर रहेगी नजर

  • 170 साल से अधिक पुरानी सुनहरी बाग मस्जिद ढहाए जाने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
  • भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की आज से शुरुआत होगी. मोहाली में पहला मुकाबला खेला जाएगा.
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा.