Aaj ki Taza Khabar: इक्वाडोर में जेल से ड्रग माफिया समेत कई अपराधियों के भागने और फिर हालात के बेकाबू होने के बाद 60 दिनों के आपातकाल की घोषणा कर दी गई. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ग्रेबियल अटल को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 34 साल के ग्रेबियल अटल गे (समलैंगिक) हैं. PM मोदी के खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणियों को लेकर भारत और मालदीव के कूटनीतिक रिश्तों में उथल पुथल देखने को मिल रही है. गोवा में अपने चार साल के बच्चे की हत्या करने के मामले में बेंगलुरु की सीईओ ने कई अहम खुलासे किए हैं. साथ ही वाइब्रेंट गुजरात समिट और महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी नजरें बनी रहेंगी. ताजा खबरों के लिए India Daily Live के साथ बने रहें.
1. इक्वाडोर में 60 दिन की इमरजेंसी; टीवी स्टूडियो में घुसे बंदूकधारी, पुलिस अफसर समेत 8 की हत्या
इक्वाडोर में जेल से ड्रग माफिया समेत अन्य अपराधियों के भागने और फिर हालात के बेकाबू होने के बाद 60 दिनों के आपातकाल की घोषणा कर दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को एक टीवी स्टूडियो में लाइव प्रसारण के दौरान बंदूकधारी पहुंच गए और एंकर्स को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया. हुड पहने बंदूकधारियों ने टीवी चैनल में कर्मचारियों को डराया धमकाया. पढ़ें पूरी खबर...
2. 17 की उम्र से राजनीति... जानें कौन हैं फ्रांस के पहले Gay प्रधानमंत्री ग्रेबियल अटल?
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ग्रेबियल अटल को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 34 साल के ग्रेबियल इससे पहले एलिजाबेथ बोर्न (पूर्व प्रधानमंत्री) कैबिनेट में अहम मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं. वे फ्रांस के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बनने वाले शख्स हैं. ग्रेबियल अटल फ्रांस के पहले गे (समलैंगिक) प्रधानमंत्री भी हैं. बता दें कि सोमवार को एलिजाबेथ बोर्न ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. पढ़ें पूरी खबर...
3. मालदीव विवाद के बीच ये क्या बोल गए फारूक अब्दुल्ला
PM मोदी के खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणियों को लेकर भारत और मालदीव के कूटनीतिक रिश्तों में उथल पुथल देखने को मिल रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर...
4. कातिल मां! कलेजे के टुकड़े की हत्या के बाद थी ये प्लानिंग, लेकिन...
गोवा के होटल में अपने कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतारने वाली बेंगलुरु की सीईओ सूचना सेठ ने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं. इन्हें जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
5. आज इन खबरों पर रहेगी नजर