Aaj Ka Mausam: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और अब दोपहर के समय काफी धूप-गर्मी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने पहले सही अनुमान लगाया था कि इस साल भीषण गर्मी और हीटवेव की संभावना है. जहां उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ सकता है. वहीं, दक्षिण और पूर्वी भारत में बारिश होने की संभावना है. कुछ राज्यों के लिए IMD ने चेतावनी भी जारी की है.
कुछ राज्यों में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है. साथ ही बिजली गिरने का भी अनुमान है. दिल्ली में फिलहाल लू का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन आगामी दिनों में मौसम बदल सकता है.
उत्तर भारत के राज्य जैसे राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में टेम्प्रेचर बढ़ सकता है. 8 अप्रैल तक सौराष्ट्र और कच्छ में लू का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान की बात करें तो यहां 6 से 9 अप्रैल तक और पंजाब-हरियाणा में 7 से 9 अप्रैल तक लू का अलर्ट रहेगा. बाड़मेर में 40 डिग्री से पार तापमान जा चुका है जिससे गर्मी बहुत ज्यादा हो गई है.
दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते तापमान बढ़ सकता है. IMD के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सिर्फ यही नहीं, हवा की स्पीड काफी तेज थी और एक्यूआई भी खराब कैटेगरी में आ गया है.
दक्षिण भारत के कई राज्यों में (तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी) IMD ने बारिश की संभावना जताई है. केरल और पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन रहा है जिससे तेज हवाएं चलने की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 6 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश हो सकती है.
ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में भी मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इन राज्यों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है और बादल गरजने का भी अनुमान है. कर्नाटक, पश्चिम मध्य प्रदेश और तेलंगाना में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40-50 किमी/घंटा हो सकती है.