menu-icon
India Daily

28 सालों में पहली बार दिल्ली में जल्दी आई ठंड, शीत लहर का दिखेगा कहर; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली में 28 साल बाद दिसंबर की शुरुआत में ही शीतलहर आ गई है. बुधवार सुबह तापमान 4.9 डिग्री तक गिर गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. अगले दो दिन और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. 1996 के बाद इतनी जल्दी शीतलहर आना काफी असामान्य है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Weather Forecast
Courtesy: Pinterest

Delhi Weather Forecast: दिल्ली में इस साल दिसंबर में ही शीतलहर शुरू हो गई. ऐसा पिछले 28 सालों में पहली बार हुआ है जब शीतलहर ने इतनी जल्दी दस्तक दी है. बुधवार की सुबह दिल्लीवासियों को ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने परेशान कर दिया. न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट आई, जिससे सुबह के समय लोग सर्दी से ठिठुरते नजर आए. 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान बुधवार को 4.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. हवाओं में नमी का स्तर 28 से 88 प्रतिशत के बीच रहा, और 10 बजे के आसपास शीतलहर की घोषणा की गई. 

क्या कहता है मौसम  विभाग

 गुरुवार को दिल्ली में कुछ इलाकों में शीतलहर का असर जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक रह सकता है. 13 दिसंबर तक शीतलहर जारी रहने का अनुमान है, लेकिन उसके बाद 14 से 17 दिसंबर तक हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को येलो अलर्ट घोषित किया गया है. 

इतनी जल्दी शीतलहर का आगाज क्यों? 
पहाड़ों में बर्फबारी के बाद ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रही हैं, जिससे दिल्ली में तापमान में तेजी से गिरावट आई है. 1996 के बाद पहली बार 11 दिसंबर को इतनी जल्दी शीतलहर की शुरुआत हुई है. उस समय दिल्ली में तापमान 2.3 डिग्री दर्ज किया गया था.

अगले दिनों में और गिर सकता है तापमान

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पहाड़ों पर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है, जिससे अगले दो दिनों में तापमान और गिर सकता है. अगले वीकेंड तक तापमान 5 डिग्री से भी नीचे जा सकता है, जो दिल्ली में आमतौर पर दिसंबर के अंत में होता है.

शीतलहर से बचाव कैसे करें

  • ठंडी हवाओं से बचने के लिए सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को अच्छे से ढक कर रखें. 
  • हल्के और गर्म कपड़े पहनें.
  • विटामिन C से भरपूर फल और सब्जियां खाएं.
  • गर्म पानी पिएं और बाहर कम से कम निकलें.
  • अगर त्वचा में खुजली हो तो हल्के गर्म पानी से सिकाई करें.
  • हीटर का इस्तेमाल करते वक्त कमरे में उचित वेंटिलेशन रखें.