Aaj Ka Mausam 9 March 2025: दिल्ली-NCR में हल्की ठंड के बाद तापमान बढ़ गया है जिससे लोगों को दोपहर के समय गर्मी का अहसास हो रहा है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 9-13 मार्च 2025 को अधिकतम तापमान 31-35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान बादल भी छाए रह सकते हैं. इसके साथ दिल्ली में अब गर्मी बढ़ेगी.
IMD के अनुसार,10-13 मार्च 2025 तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. आज 9 मार्च 2025 को बादल छाए रहेंगे. लेकिन 13 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल हवाओं की रफ्तार कम होने के कारण रात-दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
अगले 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना देखने को मिल रही है. वहीं, 12 मार्च 2025 को रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से लगातार 5 दिनों तक बारिश हो सकती है. इसके साथ 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर के मौसम में बदलाव हो सकते हैं.
राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. अगले 24 घंटे में बाड़मेर में 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जाएगा. वहीं, 08.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान संगरिया में दर्ज किया गया है. IMD के मुताबिक, अगले हफ्ते ज्यादातर इलाके में मौसम शुष्क रहने की आशंका है.